UGC NET और NET JRF में क्या फर्क है ? 

UGC NET- यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट है 

JRF- जूनियर रिसर्च फेलोशिप है. 

UGC NET और NET JRF के लिए UGC NET परीक्षा होती है 

यह परीक्षा सहायक प्रोफेसर बनने या जूनियर रिसर्च फेलोशिप हासिल करने के लिए है. 

UGC NET और NET JRF में बेसिक फर्क पेपर में पाए नंबरों के प्रतिशत का है. 

JRF के लिए NET की तुलना में ज्यादा नंबर चाहिए. 

NET JRF के लिए UGC NET पास करने वाले टॉप कुछ % को JRF के लिए चुना जाता है. 

JRF के जरिए चयनित उम्मीदवारों को पीएचडी शोध के लिए पैसे मिलते हैं 

JRF फेलोशिप की राशि कोर्स पर निर्भर है. 

Gear Up for UGC NET Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..