CLAT में नहीं पास हुए, तो ये हैं ऑप्शन 

CLAT स्कोर से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला होता है 

CLAT स्कोर से NLU में पांच साल के लॉ कोर्स में एडमिशन होते हैं 

CLAT 2024 में कम स्कोर से कई लोग एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं. 

दाखिला न मिलने से परेशान होने की जरूरत नहीं है. कई और विकल्प हैं. 

सामान्य ग्रेजुएशन करके तीन साल का एलएलबी कर सकते हैं. 

बीएचयू और IPU जैसी यूनिवर्सिटीज अपनी प्रवेश परीक्षाएं कराती हैं. 

BHU एलएलबी कोर्स में एडमिशन के लिए BLAT आयोजित करता है 

इसी तरह आईपीयू IPU CET LLB परीक्षा का आयोजन करता है. 

कई राज्य भी प्रवेश परीक्षाएं लेते हैं, जैसे महाराष्ट्र में MHCET होती है 

Gear up your CLAT Preparation with Top Recommended books, study materials, mocks & more..