बच्चे को घर से दूर पढ़ने के लिए भेजना है फायदेमंद 

डेवलप होगा कॉन्फिडेंस -  घर से दूर रहकर पढ़ाई करने की वजह से आपके बच्चे की पर्सनालिटी में धीरे-धीरे कॉन्फिडेंस डेवलप होने लगेगा। 

दब्बू नहीं रहेगा आपका बच्चा -  अगर आपका बच्चा अभी तक दब्बू है, तो आपसे दूर रहने के बाद वो कॉन्फिडेंट बन सकता है। 

सीखेंगे चीजें हैंडल करना -  पैरेंट्स से दूर रहकर बच्चे खुद से चीजें हैंडल करना सीखते हैं और आत्मनिर्भर बनने का सफर शुरू कर पाते हैं। 

डेवलप होगी मैच्योरिटी -  छोटी-छोटी बातों पर प्रेशर महसूस करने वाले बच्चे घर से दूर रहकर थोड़े ज्यादा मैच्योर हो जाते हैं। 

सही-गलत की समझ -  कॉलेज में अलग-अलग तरह के बच्चों से मिलने के बाद आपके बच्चे में सही और गलत को पहचान पाने की क्वालिटी डेवलप होगी। 

मिलेगा एक्सप्लोर करने का मौका -  पैरेंट्स से दूर रहकर बच्चों को दुनिया एक्सप्लोर करने का मौका भी मिलता है। 

बरतें सावधानी -  हालांकि पैरेंट्स को अपने बच्चे की संगति के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि इस मामले में चूक करना बहुत भारी पड़ सकता है। 

समझेंगे आपकी वैल्यू -  अब तक जो बच्चा पैरेंट्स को हल्के में लेता था, दुनिया को देखने के बाद उसके मन में उनकी वैल्यू और इज्जत बढ़ जाती है। 

Download Best Career Development Books, Study Notes, Sample Papers & More..