ये हैं दुनिया के सबसे महंगे विश्वविद्यालय, 50 लाख तक है ऐवरेज फीस 

Chicago University शिकागो यूनिवर्सिटी में पहला बैच साल 1892 में शुरू हुआ था और इस विश्वविद्यालय के नाम कई रिकॉर्ड भी है. इस विश्वविद्यालय से 87 नोबेल पुरस्कार हासिल करने वाले विद्यार्थी पढ़ाई कर चुके हैं. इस विश्वविद्यालय की फीस 57 हजार डॉलर से 64000 डॉलर है, यानि करीब 40 लाख रुपये फीस है.

New York University  न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी दुनिया के सबसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक है और यहां से पढ़ाई कर चुके 36 विद्यार्थियों को नोबेल पुरस्कार और 16 पुलित्जिर पुरस्कार मिल चुके हैं. इसकी फीस 59000 डॉलर से 65 हजार डॉलर है.

Harvey Mudd College-  इस यूनिवर्सिटी की फीस 58000 डॉलर से 67000 डॉलर है. यह विश्वविद्यालय साल 1955 में कैलीफोर्निया में शुरू हुआ था. यह कॉलेज अपने प्लेसमेंट को लेकर जानी जाती है.

इंपिरियल कॉलेज इस कॉलेज की स्थापना रानी विक्टोरिया के पति प्रिंस एलबर्ट ने की थी. यह लंदन यूनिवर्सिटी से संबंधित है. इस कॉलेज की फीस 40000 डॉलर है.

सराह लॉरेंस कॉलेज इस कॉलेज को बेस्ट फैकल्टी के लिए भी नवाजा जा चुका है. इस कॉलेज से जुड़े छात्र और फैकल्टी सोशल पॉलिटिकल मूवमेंट में सक्रिय रहते हैं.

Johns Hopkins University  का नाम दुनिया के सबसे महंगे विश्वविद्यालयों में दूसरे नंबर पर आता है। यहां की ऐवरेज फीस $68,852 यानि 51,77,560.23 INR तक है और यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा विश्वविद्यालय मैरीलैंड के बाल्टीमोर में स्थित एक निजी शोध महाविद्यालय बन गया है।

Parsons School of Design  की ऐवरेज फीस $67,266 यानि 49,95,659.21 INR तक की है। दुनिया के सबसे महंगे विश्वविद्यालयों की सूची में पार्सन्स स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन भी शामिल है और ये न्यूयॉर्क शहर के ग्रीनविच विलेज के मैनहट्टन में एक निजी कला और डिज़ाइन कॉलेज बन गया है। यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कला स्कूलों में से भी एक है। 

Dartmouth College  की ऐवरेज फीस $67,044 यानि 49,79,171.89 INR तक है। और ये 1769 में एलेज़ार व्हीलॉक द्वारा स्थापित भी किया गया था। 

Columbia University  की ऐवरेज फीस $66,383 यानि 49,30,081.25 INR तक की है। यह अमेरिका की सबसे पुरानी और दुनिया की पांचवीं सबसे महंगी यूनिवर्सिटी भी है

Start Your Higher Education Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..