ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के लिए हैं ये स्कॉलरशिप 

मकुअरी यूनिवर्सिटी इंडिया स्कॉलरशिप (Macquarie University India Scholarship) यह स्कॉलरशिप भारत के उन सभी छात्रों को मिलती है जो मकुअरी यूनिवर्सिटी में अध्ययन करते हैं। 

 1

योग्यता:  आवेदक भारत का नागरिक हो और मकुअरी यूनिवर्सिटी में बैचलर या पोस्टग्रैजुएट कोर्सवर्क डिग्री के लिए ऐकडेमिक और इंग्लिश की जरूरतों को पूरा करता हो 

स्कॉलरशिप की राशि:  कोर्स की अवधि के दौरान हर साल छात्र को 10,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दिया जाता है।  

डेडलाइन: ऐडमिशन के समय इसकी मंजूरी दी जाती है।

मेलबर्न रिसर्च (Melbourne Research) मेलबर्न रिसर्च स्कॉलरशिप ऐंड ऑस्ट्रेलियन गवर्नमेंट रिसर्च ट्रेनिंग प्रोग्राम स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए है जो मास्टर या डॉक्टोरेट लेवल पर रिसर्च कर रहे हैं। 

 2

योग्यता:  आवेदकों की योग्यता उन्होंने जो अंत में डिग्री हासिल की है, उसमें उनकी शैक्षिक उपलब्धि और संबंधित मैदान में रिसर्च की उनकी क्षमता के आधार पर उनकी रैंकिंग की जाती है और स्कोर दिया जाता है।  

स्कॉलरशिप की राशि:  ट्युइशन फीस माफ और हर साल 30,000 डॉलर गुजारा भत्ता आवेदन का समय: अक्टूबर के करीब

Check Detailed Guide on IELTS 2023 Exam with latest syllabus, exam pattern, preparation tips & more.