बिहार बोर्ड ने 9वीं कक्षा के छात्रों को भी दिया यूनिक आईडी नंबर - जानिए डिटेल में

सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा में नामांकन लिए बगैर मैट्रिक परीक्षा में अब फर्जी रूप से छात्र शामिल नहीं हो पायेंगे। बिहार बोर्ड ने नौवीं के छात्रों को भी यूनिक आईडी नंबर दिया है।

पहली बार ऐसा होगा जब बोर्ड द्वारा 9वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों की पहचान यूनिक आईडी से करेगा। इससे गलत तरीके से मैट्रिक परीक्षा का फार्म भरने वालों को पकड़ा लिया जाएगा।

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, 'नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को भी यूनिक आईडी नंबर दिया गया है। ऐसे में जो छात्र 9वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे, उसका डाटा बोर्ड तैयार करेगा।

इससे न केवल फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाएंगे, बल्कि उम्र कम करके मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले भी धरे जाएंगे।

अगर कोई छात्र बिना नौवीं कक्षा उत्तीर्ण किए मैट्रिक परीक्षा में शामिल होना चाहेगा तो वह यूनिक आईडी नंबर से पकड़ा जाएगा।

बिहार बोड उपस्थित व अनुपस्थित छात्रों का तैयार करेगा डाटा बिहार बोर्ड द्वारा नौवीं वार्षिक परीक्षा में उपस्थित और अनुपस्थित छात्र का डाटा तैयार किया जा रहा है। जो छात्र 9वीं परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, वो मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में भी शामिल नहीं होंगे।

Gear Up for School exams with best books, sample papers, study notes & more.