Lined Circle

रेलवे में कैसे बनें TTE? यहां जानें जरूरी योग्‍यता, सैलरी और प्रमोशन  डिटेल्स

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

जानें TTE का काम क्या होता है  TTE का पूरा नाम Travelling Ticket Examiner होता है। रेल से सफर करने वाले यात्री की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा एक व्यक्ति को तैनात किया जाता है। जो सभी यात्री का टिकट चेक करता है और उन्हें उनका सही जगह बताता है। 

Lined Circle
Lined Circle

कैसे बनें टीटीई? भारतीय रेलवे बोर्ड समय-समय पर टीटीई के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करता है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है। आप भी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 

Lined Circle
Lined Circle

टीटीई बनने के लिए जरूरी एजुकेशन टीटीई बनने के लिए उम्मीदवार का 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही, टीटी बनने के लिए आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए। यह भी बता दें, अभ्यर्थी किसी भी राज्य से रेलवे टीटीई के लिए आवेदन कर सकता है। 

Lined Circle
Lined Circle

रेलवे में टीटीई की परीक्षा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, टी.टी की परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें मैथ, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान और जेनरल रीजनिंग से जुड़े सवाल होते हैं 

Lined Circle
Lined Circle

रेलवे में टीटीई बनने के लिए योग्यता  यदि आप टीटीई की पोस्‍ट के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपके पास  12वीं में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है।  आपकी उम्र 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। इस जॉब के लिए आपकी आंखों की रोशनी का भी ठीक होना चाहिए। 

Lined Circle
Lined Circle

फिजिकल फिटनेस  टीटीई बनने के लिए आर.आर.बी द्वारा कई फिजिकल फिटनेस मानदंड तय किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं।  दृष्टि क्षमता– दूर की दृष्टि या डिस्टेंस विजन – 6/9, 6/12 विद और विदाउट ग्लासेज। निकट दृष्टि या नियर विजन– 0.6, 0.6 विद और विदाउट ग्लासेज

Lined Circle
Lined Circle

TTE की सैलरी टीटीई को अच्छे वेतन के साथ कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है। एक टीटीई को सातवें पे कमीशन के अनुसार अब 9400 से 35000 रुपए की सैलरी मिलती है। इसके अलावा 1900 रुपये /- ग्रेड पे + DA + HRA + अन्य अलाउंस भी मिलता है। 

Lined Circle
Lined Circle

टीटीई का प्रमोशन टीटीई बनने के बाद अलग-अलग पदों के लिये आपका प्रमोशन भी हो सकता है। आपका चयन वरिष्ठ टिकट कलेक्टर, टिकट निरीक्षक, हेड टिकट कलेक्टर, मुख्य टिकट निरीक्षक आदि पदों पर भी हो सकता है।  

Lined Circle

Gear Up Your Railway Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..

Lined Circle