भारत के 10 सबसे महंगे कॉलेज, जानिए यहां

मिरांडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय (मिरांडा हाउस कॉलेज)  शीर्ष कॉलेज केटेगरी में इस कॉलेज को पहेली रैंक स्थान प्राप्त है मीरांडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत आने वाली सबसे प्रचलित महिला शिकायत में से एक है जो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के उतरी कैंपस में स्थित है अपनी स्थापना 1948 में हुई थी इस कॉलेज को 3.61 के CGPA के साथ NAC ग्रेड A+ मान्यता भी प्राप्त हुई है जब इस कॉलेज को प्रथम रैंक या कॉलेज श्रेणी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है।

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन  इस बार NIRF रैंकिंग में लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है जिसे LSR कॉलेज फॉर विमेन के नाम से भी जाना जाता है| यह कॉलेज भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंध महिला कॉलेज है जिसकी स्थापना 1965 में हुई थी इसकी स्थापना सर्वेश्वर लाला श्रीराम ने अपनी पत्नी की स्मृति में की थी यह कॉलेज केंपस लाजपत नगर साउथ दिल्ली में स्थित है इसकी यहां कुल 25 पाठ्यक्रम है जिसमें यूजीपीजी और विशेषज्ञता वाले पाठ्यक्रम भी शामिल है|

लॉयल कॉलेज चेन्नई  लोयला कॉलेज को इस बार रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है इस वर्ष कॉलेज में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पिछले वर्ष से 6 स्थान से तीसरा स्थान प्राप्त किया है यह कॉलेज 1925 में “सोसाइटी ऑफ़ जीसस” के द्वारा स्थापित किया गया था| चेन्नई में स्थित यह कॉलेज मद्रास विश्वविद्यालय से संबंधित स्थान है यह भारत के प्रमुख कॉलेज में से एक है जिसे यूजीसी द्वारा उत्कृष्टता कॉलेज के रूप में सम्मानित किया जा चुका है| स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सेज प्रदान करता है और वाणिज्य विज्ञान और कला में डिग्री प्रदान करता है

सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता  इस वर्ष 2023 में सेंट जेवियर्स कॉलेज को भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है जोकि 1807 में जेसुइट्स सेंट द्वारा स्थापित किया गया था यह कोलकाता वेस्ट बंगाल में स्थित है यह देश का पहला स्वायत्त शैक्षणिक स्थान है| इस कॉलेज में सर अपन पाठ्यक्रम हैं जिनमें कला, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के विभिन्न विषय है है साथ ही व्यवसाय की स्पेशलाइजेशन कोर्स इत्यादि है|

रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर  कोलकाता यूनिवर्सिटी से संबंध में एनआईआरएफ रेंटिंग में पांचवें स्थान पर आया है| यह कॉलेज लड़कों के लिए आवासीय डिग्री कॉलेज है इस कॉलेज में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और रिसर्च पीएचडी भी संचालित किया जाता है|

पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वूमेन कोयंबटूर यह कॉलेज आज भी एक टॉप कॉलेजेस में से माना जाता है भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की एनआईआरएफ रैंकिंग NIRF Ranking  में पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वूमेन को छठा स्थान प्राप्त हुआ है यह कॉलेज एक महिला कॉलेज है इस कॉलेज की स्थापना 1963 में की गई थी| यह एक निजी कॉलेज है यहां पर कुल 25 पाठ्यक्रम एवं 5 Streams मौजूद हैं यह कॉलेज तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित है यह मिरांडा हाउस और लेडी श्री राम कॉलेज के बाद यदि कोई परिचित महिला कॉलेज माना गया है तो इसी कॉलेज को माना गया है|

प्रेसिडेंसी कॉलेज तमिलनाडु  भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की लिस्ट में इस कॉलेज का भी नाम है एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार प्रेसिडेंसी कॉलेज को सातवा स्थान हासिल हुआ है  बीते पिछले 4 सालों में इस कॉलेज का नाम टॉप 10 में रहा है इस कॉलेज की स्थापना 1840 में अंग्रेजो के द्वारा की गई थी| तमिलनाडु में स्थित है यह कॉलेज AICTE,NAAC से संबंधित है इस कॉलेज में कला, विज्ञान, वाणिज्य और शारीरिक शिक्षा जैसे विषयों पर शिक्षा प्रदान की जाती है|

सेंट स्टीफन कॉलेज  यह कॉलेज एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Rankig) 2023 के अनुसार आठवें स्थान पर है यह दिल्ली के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक माना जाता है इस कॉलेज की स्थापना 1881 में कैंब्रिज मिशन के द्वारा कराई गई थी यह कॉलेज दिल्ली के उत्तरी केंपस स्थित है और वर्तमान में यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंध कर दिया गया है कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कला, गणित व विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई कराई जाती है|

हिंदू कॉलेज  यह कॉलेज देश के सर्वोच्च विश्वविद्यालयों में से एक है यह कॉलेज एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के अंतर्गत इस कॉलेज को 9वा स्थान प्राप्त हुआ है यह कॉलेज भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंध है और इसका केंपस साउथ दिल्ली में स्थित है इस कॉलेज को 1899 में स्थापित किया था और यह कॉलेज 15 से अधिक भागों में बटा हुआ है इस कॉलेज में अनेक विषयों की शिक्षा दी जाती है जैसे हिंदी, अंग्रेजी, वाणिज्य, इतिहास और संस्कृत आदि|

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स  वर्ष 2023 की भारत की सर्वश्रेष्ठ कॉलेज रैंकिंग में दसवें स्थान पर श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को सूचीबद्ध किया गया है यह कॉलेज NAAC के द्वारा A+ ग्रेड की मान्यता प्राप्त है यह कॉलेज भी दिल्ली होने व्हाट्सएप ही से ही संबंधित है  इसकी स्थापना 1920 में की गई थी और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में कॉलेज ऑफ कॉमर्स के विषय में अगर किसी कॉलेज को पहला स्थान दिया गया है तो वह श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को दिया गया है|

Start Your Higher Education Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..