ये 8 गलतियां है CA फाउंडेशन में असफलता का कारण

हर साल ICAI द्वारा कराई जाने वाली CA Intermediate की परीक्षा में लाखों बच्चे बैठते है लेकिन पूरी तैयारी करने के बाद भी वह इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाते।

घबराइए मत -  बहुत से छात्र लंबा प्रश्न पत्र देख कर ही घबरा जाते हैं। इससे उनका कॉन्फिडेंस पेपर हल करना शुरू करने से पहले ही ख़तम हो जाता है। किसी भी पेपर को देख कर घबराइए मत। हमेशा पेपर को अच्छे से पढ़ें और जो जो प्रश्न आपको आते हैं उन्हें जल्दी से और ध्यान से हल कर लीजिए।

Paper evaluator के माइंडसेट को समझना है जरूरी -  किसी भी छात्र के लिए यह एक बहुत ही महत्वूर्ण बात है कि वह यह समझ पाए कि उसका Paper evaluator किस प्रकार के उत्तर की अपेक्षा रखता है।

लिखावट साफ सुथरी हो -  आपकी लिखावट साफ सुथरी होनी चाहिए। लिखते समय ग्रामर की गलतियां ना करें। 2 प्रश्नों के उत्तर के बीच में मार्जिन रखें। ये कुछ बहुत ही ज़रूरी पॉइंट्स हैं जिन्हें बहुत से छात्र इग्नोर कर देते हैं।

परीक्षा समय को सही से करें मैनेज -  परीक्षा देते वक्त आपके पास एक बहुत ही सीमित समय होता है। सीमित समय की वजह से आपके ऊपर प्रेशर भी बहुत होता है।

प्रेशर को अपने ऊपर हावी ना होने दे -  किसी भी छात्र के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि वह इस प्रेशर को अपने ऊपर हावी ना होने दे और अपने परीक्षा समय का सही से उपयोग करे।

सेलेक्टिव स्टडी करना -  यह एक ऐसी गलती जो बहुत से छात्र कर बैठते हैं और फिर यह सोचते हैं कि परीक्षा में असफलता क्यों मिली। कभी भी सेलेक्टिव स्टडी की गलती ना करें। सभी टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ें। कोई भी टॉपिक ना छोड़ें।

फोकस ना खोएं -  CA Intermediate परीक्षा की तैयारी के लिए मार्केट में लाखों तरह की किताबें मिलती है। ICAI द्वारा दिए गए स्टडी मटेरियल को अच्छे से पढ़ना बहुत ज़रूरी है। तैयारी करते समय अपना फोकस ICAI के स्टडी मटेरियल पर ही रखें।

Download Shuchita CA Solved Scanners For All 3 Courses