CA बनने के बाद करें ये कोर्सेज 

DISA ( Diploma in Information System Audit ) -  DISA एक डिप्लोमा कोर्स है जो ICAI द्वारा सिस्टम सुरक्षा और ऑडिट के लिए जारी किया जाता है | ICAI द्वारा लाइंसेंस प्राप्त DISA कोर्स ICASA द्वारा संचालित किया जाता है और इसके लिए चार्टेड अकाउंटेंट ही आवेदन कर सकते है | यह कोर्स उनके लिए अनिवार्य है जो की बैंक ऑडिट और इनफार्मेशन सिस्टम ऑडिट करना चाहते है | 

CISA (Certified Information System Auditor) -  CISA एक विश्व प्रसिद्ध सुचना प्रणाली ऑडिट पर आधारित कोर्स है जो की यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में स्थित ISACA  द्वारा संचालित किया जाता है | यह उन लोगो के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो की समझ नहीं पा रहे है की उन्हें CA बनने के बाद क्या करना चाहिए। 

CIA  (Certified Internal Auditor) -  CIA एक विश्व प्रसिद्ध कोर्स है जिसमें की आंतरिक लेखा परिक्षण के लिए IIA द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाता  है | अगर CA कोर्स करने के बाद आप आंतरिक लेखा परीक्षक के तौर पर अपने कैरियर को आगे बढ़ाना चाहते है तो आपको इस कोर्स को जरूर करना चाहिए | 

CFA (Chartered Financial Analyst) -  अगर किसी का फाइनेंसियल सेक्टर में बहुत रूचि है तो आप CFA कोर्स कर सकते है | यह एक प्रोफेशनल सर्टिफाइड कोर्स है जो की CFA इंस्टीट्यूट द्वारा करवाया जाता है | यह कोर्स पूरी दुनिया में मान्यता प्राप्त है जो की वैश्विक  निवेश के मामले में मजबूत आधार प्रदान करता है साथ ही इसमें पोर्टफोलियो के बेहतर प्रबंधन को भी सिखाया जाता है |  

ACCA  (Association of Chartered Certified Accountants) -  आप इस कोर्स के बारे में पहले भी सुन चुके होंगे की इसको करने के बाद अंतरास्ट्रीय स्तर पर आपके सामने अंतरास्ट्रीय स्तर पर कई कैरियर के रास्ते खुल जाते है | यह ऐसा कोर्स है जिसको करने के बाद आप 180 से अधिक देशो में कार्य कर सकते है | 

Gear Up CA Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..