शिक्षक बन रखें कल की बुनियाद, फॉलो करें ये टिप्स

टीचर बनने के लिए होने वाली परीक्षा -

TET -  TET (Teacher Eligibility Test) यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी), यह परीक्षा राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। राज्य में सरकारी टीचर बनने के लिए आप TET परीक्षा दे सकते हैं। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप एक से आठवीं तक के बच्चों के टीचर बन जाते है।

CTET (Central Teacher Eligibility Test) -  CTET, यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, यह परीक्षा भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा उन लोगों के लिए होती है जो केंद्रीय विद्यालयों के टीचर बनना चाहते है।

12वीं कक्षा पास करें -  सरकारी टीचर बनने के लिए आपको 10th के बाद 12th क्लास पास करना होगा, आपकी जिस भी विषय में ज्यादा रूचि है और जिस विषय को पढना आपको ज्यादा पसंद हो आप 12th में वहीं विषय चुनें जैसे मैथ्स, साइंस या अन्य कोई विषय और उस सब्जेक्ट को ही स्ट्रोंग बनाएँ।

अपने पसंदीदा विषय पर विशेष ध्यान दें -  यह बहुत जरुरी होता है, कि आप जिस विषय के टीचर बनना चाहते हैं, उस पर विशेष ध्यान दें और उसके बारे में सम्पूर्ण ज्ञान अर्जित करें, ताकि आप विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए किसी भी प्रश्न का सटीक जवाब दे।

ग्रेजुएशन पूरा करें -  टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है, तभी आप टीचर बन सकते हैं। ग्रेजुएशन में अपने इंटरेस्ट का सब्जेक्ट ही चुनें, और उसमें खुद को स्ट्रोंग बनाएँ। यह आपकी टीचर बनने के लिए आगे आने वाली पढाई में मदद करेगा।

B.Ed कोर्स के लिए अप्लाई करें -  ग्रेजुएशन कम्पलीट कर लेने के बाद अब आप B.Ed (Bachler of Education) के लिएअप्लाई कर सकते हैं। आपके ग्रेजुएशन में 50% होना जरुरी है, तभी आप B.Ed के लिए Apply कर सकते हैं।

CTET या TET एग्जाम क्लियर करें -  सरकारी टीचर या केंद्रीय विद्यालयों के टीचर बनने के लिए आपको B.Ed कर लेने के बाद CTET या TET Exam क्लियर करना होता है, जितने अच्छे आपके मार्क्स होंगे उतनी अच्छी पोस्ट और गवर्नमेंट स्कूल आपको मिलेगा, तो ऐसे आप सरकारी टीचर बन सकते है।

Download Best Teaching Exam Books, Test Series, Study Notes & More..