Board Exam टॉपर्स ने बताएं सफल होने के टिप्स, फॉलो करें ये टिप्स

तैयारी में काम आएंगे खुद के नोट्स परीक्षा की तैयारी और सिलेबस के रिवीजन के समय खुद के बनाए हुए नोट्स काफी काम आते हैं. लास्ट मोमेंट की पढ़ाई इन्हीं सेल्फ नोट्स (Self Notes) से करें. साथ ही परीक्षा के पिछले कुछ सालों के सैंपल पेपर भी जरूर चेक करें (Previous Year Sample Papers). 

मन में न रखें किसी भी तरह का डर मन में परीक्षा को लेकर किसी भी तरह का डर न रखें. अगर आप डरे हुए होंगे तो परीक्षा लिखते समय भी घबराने लगेंगे. इसलिए अपना मन शांत रखें और रिजल्ट के डर को दिमाग से बाहर निकाल दें. 

अकेलापन पड़ सकता है भारी ज्यादातर छात्र परीक्षा की तैयारी के दौरान खुद को कमरे में बंद कर लेते हैं. जहां एक तरफ पढ़ाई करते समय शांत माहौल होना जरूरी है, वहीं दूसरी तरफ ज्यादा समय तक अकेले रहना भी खतरनाक साबित होता है 

रटना किसी चीज का सॉल्यूशन नहीं किसी भी सिलेबस को कभी रटना नहीं चाहिए (Board Exam Syllabus). रटने से चीजें याद नहीं होती हैं, बल्कि दिमाग में कंफ्यूजन पैदा करती हैं. परीक्षा के सिलेबस को समझना जरूरी होता है. इससे चीजें लंबे समय तक दिमाग में स्टोर रहती हैं 

प्लान के साथ सभी विषयों की  प्रियारिटी करें सेट: प्लान बना कर पढ़ना अच्छे मार्क्स लाने के लिए काफी ज़रूरी है| लेकिन उसके साथ- साथ यह भी तय करना ज़रूरी है, कि किस सब्जेक्ट के टॉपिक को पहले पढ़ना शुरू करें|

टाइम लिमिट के साथ करें  पुराने प्रश्न पत्र हल: एग्जाम की सबसे अच्छी तैयारी करने का तरीका यह भी है कि छात्र पुराने प्रश्न पत्र की प्रक्टिस करें, लेकिन प्रक्टिस करते समय यह याद रहे की एक निर्धारित समय में ही पुरे प्रश्न पत्र को हल करना है

टाइम टेबल बनाये: यह देखा गया हैं की टॉप पर आने वाले स्टूडेंट अपना एक टाइम टेबल जरूर बनाते हैं।अगर आप परीक्षा में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना एक टाइम टेबल निर्धारित करे। हर सब्जेक्ट को टाइम के अनुसार डिवाइड करके उसकी पढ़ाई करे।

Download Best School Exam Books, Study Notes, Sample Papers & More..