जानें कैसे की थी टॉपर्स ने Board Exam की तैयारी?

हमेशा प्रोडक्टिव स्टडी करें -  ये सबसे महत्वपूर्ण बात है कि किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय जितनी भी देर पढ़े उतनी देर प्रोडक्टिव पढ़ाई करें l यहाँ प्रोडक्टिव पढ़ाई का मतलब कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा आउटपुट l 

नवीनतम पाठ्यक्रम को हमेशा अपने पास रखें -  ज्ञान प्राप्त करने के लिए अध्ययन करना एक बात है और बोर्ड परीक्षा की तैयारी करना दूसरी बात। इसलिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय लेटेस्ट सिलेबस अपने पास रखें। पाठ्यक्रम में जो अध्याय या विषय हैं, उन्हें पहले तैयार किया जाना चाहिए। 

हमेशा एक योजना बनाएं और उसका सख्ती से पालन करें -  अगर आपको कम समय में ज्यादा पढ़ाई करनी है तो बिना योजना के कुछ भी हासिल नहीं होगा। इसलिए पढ़ाई शुरू करने से पहले एक उचित अध्ययन योजना बनाना सबसे पहला और महत्वपूर्ण कदम है। 

अपने कंसेप्ट्स हमेशा क्लियर रखें -  अगर अपने आज कुछ पढ़ा और आपको उसमे कोई दुविधा है तो उसे उसी दिन क्लियर करें l ऐसे में अगर आज आपको कोई टॉपिक नहीं समझ आया तो हो सकता है कल उससे जुड़ा हुआ टॉपिक अगर आप पढ़ें तो शायद वह भी न समझ आए l 

सोशल नेटवर्क से दूरी बना कर रखें -  10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की तयारी करते समय आपको सोशल नेटवर्क से दूरी बना कर रखनी चाहिए क्यूंकि ये आपका सबसे ज़्यादा समय बर्बाद करते हैं l 

सैंपल पेपर और प्रैक्टिस पेपर ज़रूर हल करें -  सीबीएसई बोर्ड के पहले, दुसरे और तीसरे टॉपर्स में सबने ये कहा है कि उन्होंने सैंपल पेपर्स, प्रैक्टिस पेपर्स और गेस पेपर्स से बहुत ज़्यादा प्रैक्टिस की थी l इसलिए प्रैक्टिस के महत्व को समझें और एग्जाम से पहले जितने ज़्यादा हो सके सैंपल पेपर्स सॉल्व करें l 

अपने स्वस्थ को कभी नजरअंदाज न करें -  आपने परीक्षा की साल भर तैयारी की पर परीक्षा वाले दिन आपकी तबियत ख़राब हो गई तो आप अपना शत प्रतिशत नहीं दे पायंगे l इसलिए परीक्षा की तैयारी के दौरान योग, व्यायाम और संतुलित अहार लेने को कहा जाता है। 

बीच-बीच में ब्रेक जरूर ले -  पढ़ाई करते समय बीच-बीच में ब्रेक जरूर लेना चाहिये जिससे आप स्ट्रेस - फ्री रहकर पढाई कर सके l देर रात तक जागकर पढ़ने से बचना चाहिये इससे याददाश्त कमजोर होती है। 

Download Best School Exam Books, Study Notes, Sample Papers & More..