Yellow Star
Yellow Star

इंश्योरेंस सेक्टर में ऐसे चुने अपना करियर

इंश्योरेंस का भविष्य -  बीमा क्षेत्र मे बढ़ती हुई तेजी को देखते हुए बीमा की नई नई कंपनिया मार्केट मे अपने कदम रख चुकी है, जो लोगों को आकर्षित करने के लिए समय समय पर नई नई पॉलिसी लेकर आती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इंसयोरन्स पॉलिसी मे हिस्सा ले सके।

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

कुछ सरकारी बीमा कंपनिया -  हमारे देश मे कुछ ऐसे सरकारी बीमा कॉम्पनीय है जो इस क्षेत्र मे अपना एक अलग मुकाम बनाए हुए है। जैसे कि लाइफ इंसयोरन्स कॉरपोरेशन LIC जनरल इंश्योरेंस , यूनाइटेड इंडिया इंश्योवरेंस कंपनी लिमिटेड, दि ओरियंटल इंश्योतरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योारेंस कंपनी लिमिटेड, एग्रीकल्चूर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड इत्यादि।

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

कोर्स एवं योग्यता -  अगर आप इस क्षेत्र मे करियर बनाना चाहते है या आपको बैंकिंग मे रुचि है तो सबसे पहले आपको अपनी बारहवीं की परीक्षा कॉमर्स विषय के साथ पास करना अनिवार्य है , साइंस और आर्ट विषय से भी बारहवीं करने वाले विधार्थी भी इस क्षेत्र मे करियर बना सकते है।

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

बीमा क्षेत्र मे पेशावरों की मांग -  बीमा का क्षेत्र कोई छोटा क्षेत्र नहीं है जिसमे आप सिर्फ एक या दो पद पर ही कार्य कर सकते है। यह एक बहुत बड़ा क्षेत्र मे जिसमे अलग अलग कार्य को करने के लिए अलग अलग पद निर्धारित किये गए है जिसमे आप अपनी पसंद के अनुसार पद का चुनाव कर सकते है।

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

इंश्योरेंस एजेंट -  इस पद पर कार्य करने वाले पेशावरों को बीमा पॉलिसी खरीदने वाले लोगों से सीधे संपर्क करना पड़ता है ये ज़मीनी स्तर पर कार्य करते है। जिनका कार्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी कंम्पनी की  इंश्योरेंस पॉलिसी से जोड़ना है।

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

दाख़िला कैसे ले -  अगर आप बीमा इंडस्ट्रीमे किसी अच्छी कंम्पनी मे जॉब के अवसर ढूँढना चाहते है। तो आपको इंश्योरेंस रेगुलेटरी अथॉरिटी यानि कि IRDA द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा पास करना अनिवार्य है। जिसमे आपको शुरुआत मे इंश्योरेंस  एजेंट या सेल्स एग्जीक्यूटिव पद पर कार्य करना पड़ता है।

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

इंश्योरेंस एजेंट स्किल्स -  अगर आप इंश्योरेंस एजेंट बनने की सोच रहे हैं, तो आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए। ताकि आप किसी से भी बिना डरे हिचक के बात कर सके। इसके अलावा आपके अंदर सेलिंग स्किल होना आवश्यक है ताकि आप कस्टमर को कन्वेंस कर सके।

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

सैलेरी -  इंश्योरेंस के क्षेत्र में युवओं के लिए करियर की भरपूर संभावनाएं हैं। अगर आप ग्रेजुएशन के बाद फ्रेशर के तौर पर शुरुआत करते हो तो शुरुआत में आपको कम से कम बीस से तीन हजार रुपये आसानी से मिल जाते हैं।

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle
Yellow Star
Yellow Star

Download Best Higher Education Books, Study Notes & More..