भूगोल में ऐसे बना सकते हैं बेहतर करियर

भूगोल में ऐसे बना सकते हैं बेहतर करियर 

Lined Circle
Lined Circle

कार्टोग्राफर -  कार्टोग्राफर का मुख्य कार्य नक्शा और उससे जुड़े डायग्राम , चार्ट इत्यादि का निर्माण करना तथा पुराने नक्शों को समय के अनुसार बदलाव करना होता है। इस पद कार्य करने वालों को सरकारी सर्वेक्षण संरक्षण और प्रकाशन क्षेत्र में आसानी से जॉब मिल जाती है। 

Lined Circle
Lined Circle

पर्यावरण सलाहकार -  पर्यावरण सलाहकार में पद पर कार्य करने वाले युवाओं को वाणिज्यिक या सरकारी ग्राहकों से पर्यावरण संबंधी नियमों का पालन करवाना तथा पर्यावरण से जुड़े अलग अलग मुद्दों पर कार्य करना होता है। 

Lined Circle
Lined Circle

टाउन प्लानर -  टाउन प्लानर का मुख्य कार्य शहरों, कस्बों, गांवों व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और प्रबंधन की योजना बनाकर उसमें विकास के स्थायित्व और प्राकृतिक वातावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है। 

Lined Circle
Lined Circle

ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स  ऑफिसर -  इस पद पर कार्य करने वाले पेशेवरों को भौगोलिक सूचनाओं को इकट्ठा करना,  संग्रहित करना , विश्लेषित, प्रबंधित और प्रस्तुत इत्यादि कार्य करने होते है। 

Lined Circle
Lined Circle

कंजर्वेशन ऑफिसर -  इस पद पर कार्य करने वाले युवाओं को प्राकृतिक वातावरण की रक्षा करना और पर्यावरण के अनुकूल तरीकों के बारे में स्थानीय समुदायों के बीच जागरूकता बढ़ाने का होता है। इस पद पर कार्य करने वाले पेशेवरों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र में भरपूर अवसर मौजूद है। 

Lined Circle
Lined Circle

रीसाइक्लिंग ऑफिसर -  इस पर कार्य करने वाले युवाओं का मुख्य कार्य रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देकर कचरे को कम करना। इसके अलावा पर्यावरण के अनुकूल और अपशिष्ट पदार्थों में कमी की नीतियाँ व योजनाएं बनाना और विकसित करना है। 

Lined Circle
Lined Circle

जर्नलिस्ट -  पत्रकारिता का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसलिए  भूगोल इंडस्ट्री में भी पत्रकारिता  का अहम योगदान है।  ऐसे में भूगोल की पढ़ाई करने वाले युवा ट्रैवल राइटर, एन्वायरन्मेंटल जर्नलिस्ट बनकर अपना करियर बना सकते है। 

Lined Circle
Lined Circle

एन्वाइरन्मेंटल लॉयर -  इस पद पर कार्य वाले युवाओं का मुख्य कार्य प्रदूषण की रोकथाम, जलवायु नियंत्रण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए सामाजिक जागरूकता फैलाना होता है। इस पद पर कार्य करने युवाओं को  भूगोल में स्नातक करने के बाद नियम-कानून की जानकारी के लिए लॉ करना होगा। 

Lined Circle
Lined Circle

वेदर फोरकास्ट -  इस पद पर कार्य करने वाले युवाओं का मुख्य कार्य मौसम का पूर्वानुमान व्यक्त करने का होता है। प्राकृतिक आपदा जैसी स्थितियों से निपटने के लिए भी वेदर फोरकास्ट कार्य करते है। 

Lined Circle
Lined Circle

लैंडस्केप आर्किटेक्ट -  इस पद पर कार्य करने वाले युवाओं का मुख्य कार्य पार्क, नेचर रिजर्व, नई जगहों पर बसावट और इंडस्ट्रियल लैंडस्केप की रूपरेखा बनाकर उन्हें तैयार करने के होता है। 

Gear Up for Competitive Exam with Best Books, Study Notes, Sample Papers & More..