Interview में इन बातों का रखना होता है ध्यान, जिसके बाद जाकर बन पाते है IAS 

घर से समय से पहले निकले ताकी रास्ते में किसी प्रकार की रुकावट या समस्या भी आ जाए तो आप लेट न हों। कपड़े, जूते, हेयर स्टाइल आदि सब सिंपल रखें और तड़क-भड़क से एकदम दूर रहें।

शालीनता आपके कपड़ों के साथ ही आपके व्यवहार में भी दिखनी चाहिए। बुलावा आने के बाद रूम का दरवाजा खोलकर पहले अंदर जाने की आज्ञा मांगे। जवाब मिलने पर ही प्रवेश करें।

अंदर सबसे पहले सबको ग्रीट करें, पहले महिला सदस्यों को ग्रीट करें फिर पुरुष सदस्यों पर आएं। बात करते समय आपकी आवाज न बहुत तेज हो न बहुत धीमी। इसकी प्रैक्टिस आप इंटरव्यू से पहले कई बार करें।

जब तक बैठने के लिए न कहा जाए, न बैठें और चेयर धीरे से आगे खिसकाएं, ताकि वो आवाज न करें। बैठते समय पॉश्चर सीधा रखें।

कमरे में प्रवेश करते समय चाल भी कांफिडेंट होनी चाहिए। चेहरे पर बैलेंस्‍ड इमोशन रखें। न बहुत ज्यादा गंभीर मुद्रा बनाएं और न ही फालतू में स्माइल करें।

बातचीत के दौरान अपनी टोन का विशेष ध्यान रखें। कोई बात आपको उकसाने के लिए कही जा रही हो तब भी अपना नियंत्रण न खोएं।

किसी सवाल का जवाब नहीं आता तो उन्हें गोल-मोल उत्तर न दें न ही बरगलाने की कोशिश करें। सौम्तया से कह दें कि आपको जवाब नहीं आता।

दरवाजा एंट्री के समय धीरे से खोलें और बाहर जाते समय भी धीरे से ही बंद करें। जाने से पहले सबका शुक्रिया करना न भूलें। कोई बात पैनल के विचारों से अलग कहें तब भी सौम्यता का ध्यान रखें।

Gear Up UPSC Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..