एमबीए क्या है? -
MBA (मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) 2 वर्ष का मास्टर्स डिग्री का कोर्स है जिसे 6-6 महीने के 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्स में व्यवसाय कौशल, व्यवसाय प्रबंधन, विपणन कौशल आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
एमबीए के लिए योग्यता -
एमबीए करने के लिए कम से कम 12 साल की स्कूली शिक्षा होनी चाहिए। छात्र किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होनी चाहिए। ग्रेजुएशन में कम से कम 50%अंक होने आवश्यक है।
ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले छात्र भी MBA के लिए आवेदन कर सकते है, लेकिन निर्धारित समय के अन्दर ग्रेजुएशन डिग्री का सर्टिफिकेट कॉलेज में जमा करना होगा।
एमबीए (MBA) कैसे करे पूरी जानकारी -
12वी पास करे किसी भी सब्जेक्ट से - एमबीए की पढाई करने के लिए सबसे पहले आपको 12th पास करना होगा किसी भी स्ट्रीम (Stream) से चाहे आर्ट्स (Arts) से , कॉमर्स (Commerce) से या फिर साइंस (science) सब्जेक्ट से , हो सके तो आप 11th में कॉमर्स सब्जेक्ट को चुने इससे आपको आगे जाके काफी फायदा होगा।
ग्रेजुएशन या डिग्री पूरी करे 50% मार्क्स के साथ - अगर आप एमबीए करना चाहते है तो आप 12वी के बाद बीबीए (BBA) में ही अपनी बैचलर डिग्री पूरी करे कम से कम 50% मार्क्स के साथ इससे आपको एमबीए (MBA) में काफी फायदा होगा तो ग्रेजुएशन के लिए आपको कम से कम 3 साल लग जायेंगे।
एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे - इसके अलावा(IIM),CAT, CMAT , XAT , MAT , GMAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम है जिसे क्लियर कर के आप एमबीए में एडमिशन ले सकते है या फिर कुछ कॉलेज ऐसे भी होते है जो बिना एंट्रेंस एग्जाम के आपको एमबीए में एडमिशन दे देते है।
एमबीए में एडमिशन ले और पढाई पूरी करे - जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करते है तो इसके बाद आप अपने रैंक के हिसाब से जी भी आपने एंट्रेंस में लाये है उसके बेस पे ही आप एमबीए का कॉलेज मिलता है तो आप इसमें एडमिशन ले और इसके बाद आप 2 साल तक एमबीए की पढाई पूरी करनी होगी।