एमसीए के बाद क्या करें?

एमसीए के बाद क्या करें? 

Software developer/programmer/engineer -  MCA के बाद सबसे ज्यादा विद्यार्थी एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर ही काम करना चाहते हैं। सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम complicated software systems को डिजाइन करना और उन्हें मेंटेन करने का होता है। 

Business analyst -  एमसीए के बाद बिजनेस एनालिस्ट एक काफी अच्छा जॉब प्रोफाइल है। मुख्य रूप से बिजनेस एनालिस्ट का काम बिजनेस के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों ही पहलुओं को सुलझाने का होता है। 

App Developer -  एप डेवलपर का काम अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के लिए एप्स design करने का होता है। किसी अच्छे कंपनी में एप डेवलपर की शुरुआती सैलरी आसानी से 25 से 30 हज़ार रुपए प्रति महीने तक हो सकती है, और समय के साथ यह बढ़ती है। 

Software application architect -  अच्छे Visualisation और imaginative skills वाले उम्मीदवारों के लिए एमसीए के बाद सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन आर्किटेक्ट अच्छा जॉब प्रोफाइल हो सकता है।  इनका काम IT products और services की designing यानी architecture में मदद करने का होता है। 

System analyst -  System analyst का काम बिजनेस को अच्छे से चलाने और productivity बढ़ाने के लिए इन्नोवेटिव आईटी सॉल्यूशंस के मॉडल्स डिजाइन करने का होता है। सिस्टम एनालिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और client के बीच में एक महत्वपूर्ण कड़ी होता है। 

Software consultant -  एक Software consultant का काम business अच्छी तरह से चलाने के लिए सबसे अच्छे software solutions और इससे संबंधित दूसरे feedbacks उपलब्ध कराने का होता है। Software consultant भी MCA के बाद एक लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल है। 

Troubleshooter -  एक ट्रबल शूटर का काम troubles यानी कि कंप्यूटर हार्डवेयर और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की प्रॉब्लम की जांच करने का होता है। Basically, IT issues को सुलझाने का काम ट्रबल शूटर ही करता है। इसमें भी शुरुआती सैलरी 25000 से ज्यादा तक की हो सकती है। 

Web Designer/Developer -  वेब डिजाइनर क्लाइंट्स द्वारा बताए गए निर्देशों के आधार पर वेबसाइट डिजाइन और डिवेलप करता है। Professional Web designers को वेबसाइट डिजाइन करने के अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। 

Start Your Higher Education Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..