सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने ? - सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करें तो किसी भी फील्ड में इंजीनियर बनने के लिए आप उस फील्ड से रिलेटेड पढ़ाई करनी होती है,उस से रिलेटेड कोर्स करना पड़ता है
साफ्टवेयर इंजीनियर बनने के कोर्स - सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको कुछ कोर्स करना होते हैं जिसके बाद आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाते हैं | BCA (बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन),B.Tech in Computer science (बीटेक बैचलर इन कंप्यूटर साइंस ),B.tech in IT (बैचलर इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी),MCA( मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन),ADCA( एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन), DCA (डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन)
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखिए - सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर की भाषाओं का ग्यान होना चाहिए जैसे कि C++ (सी प्लस प्लस) , JAVA (जावा) ,Python (पाइथन) , स्केला,प्रोलाग,सीएस एस, कोबोल, फार्टन आदि क्योंकि बिना कंप्यूटर लैंग्वेज के आप कोई भी सॉफ्टवेयर नहीं बना सकते
इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करें – जब आप कंप्यूटर साइंस की डिग्री का कोर्स या कम्प्यूटर एप्लीकेशन से जुड़े कोर्स कर रहे हैं तब कोर्स पूरा करने के बाद जैसे ही आप धीरे-धीरे सॉफ्टवेयर बनाने की कोशिश करते हैं तो उसके बाद आपको इंटर्नशिप के लिए जाना चाहिए |
कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री हासिल करना - यदि आप एक प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन कर उसके साथ अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप कंप्यूटर में मास्टर डिग्री हासिल करें | इसके लिए आप मास्टर इन कंप्यूटर ऐप्लीकेसन यानी एमसीए या मास्टर इन कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग आदि करें
प्रोग्रामिंग लॉजिक अच्छा बनाएं - अगर आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको आपका लॉजिक स्ट्रांग होना काफी जरूरी है जितने भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर होते हैं उनके अंदर लॉजिक होता है |
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए जरूरी स्किल्स - प्रोग्रामिंग लैंग्वेज: सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में सफलता हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी होगी।
Download Best Computer Science Books, Study Notes & More..