Ace your Company Secretary exams with these preparation tips 

कंपनी सेक्रेटरी कौन होते हैं? -  एक कंपनी सेक्रेटरी, लीगल एक्सपर्ट या कंपनी के कुशल एडमिनिस्ट्रेशन को सुनिश्चित करने के लिए एककंप्लायंस ऑफ़िसर है। वे कॉर्पोरेट और सिक्योरिटी लॉ के एक्सपर्ट हैं, जो स्टटूटोरी और लीगल कंप्लायंस और अधिकारियों के निर्णय लो लागु करते हैं।  

कंपनी सेक्रेटरी के कार्य व जिम्मेदारियां -  कंपनी सेक्रेटरी बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स को असिस्ट करते हैं और इसके साथ विशेष सलाह भी देते हैं।यह चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर के तौर पर कार्य करते हैं, जहाँ वें कंपनी प्रशासन की गतिविधियों का ध्यान रखते है। 

कंपनी सेक्रेटरी कोर्स सिलेबस -  एक बार जब आप 10+2 पूरी कर लेते हैं, तो आप कंपनी सेक्रेटरी कोर्स कर सकते हैं। CS का कोर्स तीन वर्ष का है, यह कोर्स 3 चरणों में पूरा होता है। Company Secretary Kaise Bane के लिए सिलेबस नीचे बताया गया है:फाउंडेशन कोर्स,एग्जीक्यूटिव कोर्स,प्रोफ़ेशनल कोर्स 

Company Secretary के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार हैं आपने 10वीं के बाद की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की हो। 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों। यदि आप 12वीं के बाद छात्र को इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया में फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

Company Secretary के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार हैं आपने 10वीं के बाद की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की हो। 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों। यदि आप 12वीं के बाद छात्र को इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया में फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

CS कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज़ -   CS कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची नीचे दी गई है।लेटेस्ट फोटोग्राफ़,सिग्नेचर,डेट ऑफ़ बर्थ प्रमाण के लिए सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट, हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट एग्ज़ाम मार्कशीट,BCom, MCom और CA डिग्री की कॉपी,मेडिकल सर्टिफिकेट,कास्ट सर्टिफिकेट फॉर SC/ST/OBC,आधार कार्ड, PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट 

एग्ज़ाम फीस -  CS कोर्स में प्रवेश पूरे वर्ष छात्रों के लिए खुला रहता है और परीक्षाएं वर्ष में दो बार होती हैं। उम्मीदवारों को कोर्स को 3 चरणों में पूरा करना होता है। छात्र को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक लाने होते हैं। 

Download Higher Education Books Pdf, Study Materials, Previous Year Papers, Video Lectures And More...