कॉलेज स्टूडेंट्स इन बातों का रखें ख्याल, इन गलतियों से जरुर बचें

रैगिंग का डर छोड़ें -  रैगिंग एक दंडनीय अपराध है, इस पर प्रतिबंध लगा है। हालांकि अगर रैगिंग को किसी को प्रताड़ित करने के लिए नहीं बल्कि परिचय बढ़ाने के लिए किया जाए तो यह अच्‍छा है। कई बार ऐसा होता है कि रैगिंग के दौरान हुई दोस्ती आजीवन बनी रहती है। 

अपना कॉन्फिडेंस न खोएं -  कॉलेज में पहले दिन से ही कॉन्फिडेंट रहना जरूरी है। अपने कॉन्फिडेंस को न खोंयें। हालांकि इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप घमंड में रहें और मिस्टर या मिस कॉन्फिडेंट बनने की बजाए आप मिस्टर या मिस एटीट्यूड बन जाए। 

आगे बढ़कर दोस्त बनाएं -  आप ही की तरह कॉलेज में सैकड़ो नए स्टूडेंट्स आएंगे। ऐसे में क्लास के पहले दिन से ही सभी से बात करने की कोशिश करें। कोशिश करने पर ही आपको अपनी विचारधारा से तालमेल खाता स्टूडेंट मिलेगा। जो भविष्य में आगे चलकर आपका अच्छा दोस्त भी बन सकता है। 

आउटफिटस का चुनाव -  कॉलेज का पहले दिन आपका आउटफिटस ही आपका आईना होता है। इसलिए अपने आउटफिटस का खास ख्याल रखें। कपड़े ऐसे होने चाहिए, जो बिना आपके कहे आपके व्यक्तित्व को प्रदर्शित करे। क्‍योंकि लोग कपड़ों को देखकर उसके स्वभाव का आकलन करते हैं और बात करने की कोशिश करते हैं।  

कैंपस को दें समय -  कॉलेज का असली मजा कॉलेज कैंपस की मौज मस्ती में ही आता है। इसलिए जितना हो पहले दिन उतना समय कॉलेज कैंपस को जानने में बिताएं। सभी कॉलेज के अंदर ऐसे कुछ अड्डे या प्वाइंट्स जरूर होते हैं जहां आप अपने दोस्तों के साथ गप्पे मार सकते हैं व उन्हें और अच्छे से जान सकते हैं।  

सवालों से न घबराएं -  क्लास का पहला दिन भी स्टूडेंट्स के लिए टेंशन भरा होता है। आप टेंशन भूल जाइये। अगर क्लास में कुछ भी समझ न आए तो टीचर्स से बिना घबराए सवाल पूछें। सवाल पूछने से ही आपकी समस्या का समाधान होगा। साथ में इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। 

भाषा व व्यवहार का रखें ख्याल -  कॉलेज में बात करते समय अपनी भाषा का खास ख्याल रखें। बिलकुल भी ऐसी बात न करें जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए। ऐसी बातों से बचने की कोशिश करें जो किसी धर्म, वर्ग या राज्य के खिलाफ हो।  

लोगों के साथ सामंजस्य -  कॉलेज में ज्यादातर लोग वेशभूषा, भाषा और संस्कृति आदि में आपसे बिलकुल अलग हो सकते हैं, लेकिन पूरे सेशन में आपको उन्ही के साथ पढ़ाई करनी है। इसलिए आप उनसे तालमेल बैठाने की कोशिश करें।  

Download Higher Education books, Study Notes & More...