आईआईटी जैम (IIT JAM) क्या होता है?

आईआईटी जैम फुल फॉर्म (IIT JAM Full Form) आईआईटी जैम (IIT JAM) का फुल फॉर्म “Joint Admission Test (जॉइंट एडमिशन टेस्ट)” है 

आईआईटी जैम (IIT JAM) क्या होता है? यह एक राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा है, इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद जो अंक प्राप्त होते है, उन अंकों के आधार पर आईआईटी और आईआईएससी में प्रवेश प्रदान किया जाता है | प्रवेश प्राप्त करने के बाद एमएससी (चार सेमेस्टर), संयुक्त एमएससी-पीएचडी, एमएससी- एमटेक, एमएससी-पीएचडी, दोहरी डिग्री और अन्य पाठ्यक्रम में अध्ययन किया जा सकता है |

योग्यता (Qualification) आईआईटी जैम परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है |

आईआईटी जैम परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) आईआईटी जैम परीक्षा का आयोजन तीन भागों में किया जाता है, प्रथम भाग में बायोलॉजिकल साइंस, गणित और भूगोल से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है तथा दूसरे भाग में  प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नोलॉजी), रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री), भूगर्भशास्त्र (जियोलॉजी), गणितीय सांख्यिकी (मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स) से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है

There will be instances where you might not get your desired score even after working very hard. Do not get affected by this and keep studying hard, identify where you are lacking, and work on it. 

Gear Up Your Competitive Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..