जेआरएफ (JRF) क्या होता है ? 

जेआरएफ (JRF) क्या है? JRF एक ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग’ द्वारा करवाई जाने वाली परीक्षा है जिसके तहत NET UGC एवं CSIR और ICMR के लिए अर्हता प्राप्त विद्यार्थी परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा में सफल होकर किसी UGC कोर्स में प्रवेश कर सकते हैं या किसी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में नौकरी कर सकते हैं। 

जेआरएफ (JRF) का फुल फॉर्म UGC कोर्सेज़ के लिए आयोजित की जाने वाली इस प्रवेश परीक्षा  (JRF) का फुल फॉर्म “Junior Research Fellowship (जूनियर रिसर्च फैलोशिप)” होता है और हिंदी में इसे “राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा” कहते हैं। कुछ लोग इसे UGC NET भी कहते हैं।

जेआरएफ (JRF) के फायदे – इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद आप आसानी से PhD में एडमिशन ले सकते हैं क्योंकि इसके बाद PhD के लिए किसी और परीक्षा की जरूरत नहीं होती। – किसी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम करने के लिए यह परीक्षा बहुत लाभदायक साबित होती है।

NET JRF की चुनाव प्रक्रिया NET JRF की चुनाव प्रक्रिया UGC द्वारा जारी किये गए अधिकारिक नोटिस से होती है 

NET JRF के बाद वित्तीय सहायता जो आवेदक UGC NET को क्वालीफाई करने के बाद M.Phil/PhD जैसे कोर्सेज़ में प्रवेश करते हैं वह 2 वर्षों के लिए JRF योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के पात्र हो जाते हैं। Junior Research Fellow के रूप में उम्मीदवार द्वारा किये गए अध्ययन की माहिरों द्वारा समीक्षा की जाती है 

NET JRF के लिए योग्यता मापदंड NET JRF की प्रवेश परीक्षा M.Phil और PhD जैसे कोर्सेज़ में प्रवेश पाने के लिए किया जाता है परंतु यह परीक्षा में शामिल होने के लिए कुछ योग्यता मापदंडों को पूरा करना जरूरी है जिसके बारे में विवरण हम निम्न दे रहे हैं:- – आवेदक को किसी UGC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (मानविकी और समाज विज्ञान) में कम से कम 55 प्रतिशत अंक हासिल होने चाहिए। – जो आवेदक SC, ST, OBC and PwD श्रेणी से संबंधित हैं उन्हें अंक योग्यता मापदंड में 5 प्रतीषत की राहत दी जाती है।

NET JRF की परीक्षा का पैटर्न – परीक्षा के तहत उम्मीदवार को 2 पेपरों में शामिल होना होता है जोकि Computer Based Test होते हैं। – पेपर एक में 50 प्रश्न होते हैं जबकि दूसरा पेपर 100 अंकों का होता है। यानिकि उम्मीदवार को को परीक्षा में कुल 150 प्रश्न हल करने होते हैं। – प्रश्न पत्र के सभी प्रश्नों को हल करना आवश्यक होता है।

NET JRF का रिजल्ट कैसे चेक करें NET JRF का रिजल्ट लगभग दिसंबर के महीने में जारी किया जाता है। इसका रिजल्ट आप इन स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं:- – सबसे पहले UGC NET की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें – https://ugcnet.nta.nic.in – वेबसाइट के होमपेज पर आ जाने के बाद ‘List of Candidates Qualified for Award of NFSC/ MANF/ MANF’ के विकल्प पर क्लिक करें। – अब आपको qualified उम्मीदवारों की सूचि पर जाना होगा। – अब उम्मीदवारों की PDF डाउनलोड हो जाएगी।

Gear Up Your Competitive Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..