केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineer) क्या है कैसे बने 

केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) क्या है? 

केमिकल इंजीनियरिंग विज्ञान और तकनीक  से संबंधित एक कोर्स है। इस कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को कच्चे पदार्थ अथवा केमिकल के विभिन्न प्रकार के सिद्धांतों एवम प्रक्रिया का पालन करके एक उपयोगी उत्पाद बनाने की प्रक्रिया के बारे में सिखाया जाता है।

केमिकल इंजीनियर के मुख्य कार्य 

केमिकल इंजीनियर के द्वारा मुख्य तौर पर केमिकल प्रोडक्ट बनाने का काम किया जाता है। इसके अलावा इनके द्वारा केमिकल प्लांट और साधनों की डिजाइनिंग भी की जाती है। साथ ही इनके द्वारा सुपरविजन भी किया जाता है और कंस्ट्रक्शन तथा इंस्टॉलेशन का काम भी केमिकल इंजीनियर करता है।

केमिकल इंजीनियर कैसे बने 

केमिकल इंजीनियरिंग के कोर्स को पूरा करने वाले व्यक्ति को केमिकल इंजीनियर कहा जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवार फूड फैक्ट्री, लैबोरेट्री, इंडस्ट्री अथवा हेल्थ सेक्टर में अपना कैरियर बनाने का प्रयास कर सकता है।

अंडर ग्रेजुएट कोर्स 

केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन डिग्री करने के लिए जिन विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा को फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के सब्जेक्ट के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ पास किया है वह आवेदन कर सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स 

केमिकल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने के लिए व्यक्ति के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा व्यक्ति ने GET जैसी एंट्रेंस एग्जाम को पास किया हुआ होना चाहिए।

केमिकल इंजीनियरिंग हेतु एंट्रेंस एग्जाम 

केमिकल इंजीनियरिंग के विभिन्न कोर्स में हर साल लाखों विद्यार्थियों के द्वारा आवेदन किया जाता है। हालांकि उसमें से कुछ चुनिंदा विद्यार्थी कोर्स में एडमिशन पाने में सफल होते हैं, क्योंकि अधिकतर विद्यार्थी एंट्रेंस एग्जाम को पास ही नहीं कर पाते हैं।

केमिकल इंजीनियरिंग के बाद नौकरी के क्षेत्र 

विद्यार्थी द्वारा केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद वह केमिकल इंजीनियर बन जाते हैं। इसके पश्चात वह नीचे दिए गए सेक्टर में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पैट्रोलियम इंडस्ट्री |,फूड इंडस्ट्री |, टेक्सटाइल इंडस्ट्री,केमिकल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री

Download Best Engineering Books, Study Notes & More..