LIC AAO परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

LIC AAO एग्जाम पैटर्न -

प्रारंभिक परीक्षा -  ये एक ऑनलाइन एग्जाम होता है। इसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है। इतने समय में आपको 100 प्रश्न हल करने होते हैं। इसमें 35 रीजनिंग, 35 मैथ्स और 30 अंग्रेजी के सवाल पूछे जाते हैं। 

मुख्य परीक्षा -  ये भी ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता है। इसमें 325 नंबर होते हैं। 300 नंबर के प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं जबकि 25 नंबर के सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं। 

इंटरव्यू -  जब आप दोनों लेवल क्लीयर कर लेते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद एक फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। 

LIC AAO exam की तैयारी के टिप्स -

सबसे पहले सिलेबस पता करें। एक टाइम टेबल बना लें कि आपको कितने दिन में कितना सिलेबस पूरा करना है। 

पुराने प्रश्न पत्र हल करें। करंट अफेयर की तैयारी के लिए न्यूज पेपर और समाचार पर नजर रखें। अंग्रेजी की तैयारी पर खास ध्यान दें। 

अपने सब्जेक्ट की तैयारी भी अच्छी तरह करें व हफ्ते भर में जो पढ़ा उसका रिवीजन करते रहें। बीच-बीच में रिलैक्स होने के लिए समय निकालें। 

Gear Up Competitive Exams With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..