इंटरव्यू से पहले बनाएं चेकलिस्ट
वर्चुअल इंटरव्यू शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले ही अपने इक्विपमेंट को टेस्ट करने और प्लेटफॉर्म को सीखने की कोशिश कर लें। क्योंकि कई बार इंटरव्यू के दौरान पता चलता है कि इंटरनेट नहीं चल रहा या कोई अन्य टेक्निकल इश्यूज सामने आ जाता है।
बैकग्राउंड सेटिंग ठीक कर लें :
इंटरव्यू के दौरान बैकग्राउंड काफी अहम रोल निभाता है। इसलिए बैकग्राउंड सेटिंग का विशेष ध्यान दें। इंटरव्यू देते समय पीछे का बैकग्राउंड ऐसा होना चाहिए, जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाता हो। बैकग्राउंड में दिखाने के लिए आप किताबों से भरा रैक या कलाकृति सेट कर सकते हैं।
रोशनी रखें भरपूर :
वीडियो इंटरव्यू के लिए पर्याप्त रोशनी का होना बहुत जरूरी है। इसलिए इंटरव्यू के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें। जहां पर रोशनी पर्याप्त हो। इससे इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपके हाव-भाव को साफ तौर पर देख और समझ सकेगा। अगर आपको पर्याप्त रोशनी नहीं मिल पा रही है तो इंटरव्यू के समय आप अपने सामने टेबल लैंप जला लें।
बैकग्राउंड सेटिंग ठीक कर लें :
इंटरव्यू के दौरान बैकग्राउंड काफी अहम रोल निभाता है। इसलिए बैकग्राउंड सेटिंग का विशेष ध्यान दें। इंटरव्यू देते समय पीछे का बैकग्राउंड ऐसा होना चाहिए, जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाता हो। बैकग्राउंड में दिखाने के लिए आप किताबों से भरा रैक या कलाकृति सेट कर सकते हैं।
ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान दें :
इंटरव्यू के समय ड्रेसिंग सेंस का सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है, लेकिन वीडियो इंटरव्यू के दौरान ज्यादातर लोग ड्रेसिंग सेंस का ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। अगर आपका इंटरव्यू आपके घर पर हो रहा तो इसका यह मतलब नहीं कि आप इस महत्वपूर्ण बिन्दु को नजरअंदाज कर दें। आपके बैठने और कपड़े पहनने के तरीके से एक्सपर्ट आपके व्यक्तित्व का आकलन करते हैं।
इंटरव्यू से पहले करें तैयारी :
इंटरव्यू से पहले इसकी तैयारी कर लेना बेहतर साबित होता है। इसके लिए आप मॉक टेस्ट दे सकते हैं। साथ ही अपने दोस्तों व इस फील्ड के एक्सपर्ट की भी मदद ले सकते हैं। साथ ही अपना रिज्यूमे और दूसरे डॉक्युमेंट भी तैयार कर लें।
फॉर्मेट के बारे में रखें जानकारी
इंटरव्यूअर से आप पहले ही पूछ लें कि वे किस फॉर्मेट में इंटरव्यू लेंगे, कौनसा सॉफ्टवेयर यूज करेंगे साथ ही कितने लोग इंटव्यू लेंगे। इस बारे में पूरी जानकारी जरूर लें I