परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उसके सिलेबस और पैटर्न के बारे में जान लें. क्योंकि बैंक परीक्षा में सफलता के लिये कई बातें मायने रखती हैं. जैसे की बैंक परीक्षा का सिलेबस, तैयारी के लिये कितना समय बचा है, कटऑफ कितना हो सकता है आदि।
बाकी कामों से समय मिलने पर अगर आप पढ़ाई के लिये बैठते हैं तो आप ये मान कर चलिये कि आपकी तैयारी कभी पूरी नहीं होगी. आप सेल्फ स्टडी के समय बांध दें. इस टाइम टेबल में कोई दूसरा काम नहीं, सिर्फ पढ़ाई का काम करें. सिलेबस और परीक्षा के लिये बचे हुए समय के अनुसार आप टाइम टेबल बना लें।
बहुत से छात्र कहीं से किताब पलट कर पढ़ने लगते हैं. ये तरीका तैयारी के लिये ठीक नहीं है. टॉपिक के अनुसार तैयारी करें. इससे ये फायदा होगा कि आपको ये पता रहेगा कि प्रश्न किस टॉपिक से पूछे गए हैं. टॉपिक वाइज पढ़ने से आपका सिलेबस भी जल्दी पूरा होगा और आप ज्यादा से ज्यादा सवाल अटेम्प कर पाएंगे।
सिलेबस पूरा करने के बाद निश्चिंत ना हों. उसकी ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें. आपकी कामयाबी इसी बात पर निर्भर करती है कि आपने कितनी ज्यादा प्रैक्टिस की है।
बैंक की परीक्षा ज्यादा कॉम्पिटेशन वाली होती है इसलिए आपको इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए कोचिंग जरुरी ज्वाइन करनी चाहिए सभी राज्य में बैंक की तैयारी के लिए कई बेहतरीन कोचिंग होती है आप उन्हें ज्वाइन कर सकते है व इसके बाद आप बैंक की तैयारी कर सकते है। इससे आपके सफल होने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है।
अगर आप कोचिंग ज्वाइन नहीं कर पा रहें हैं तो ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर सकते हैं या आप यूट्यूब पर फ्री में ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते है उसमे आपको बहुत ही अच्छे से सवालों को समझाया जाता है। जब भी आप फ्री बैठे हो तब आप ऑनलाइन स्टडी करने की कोशिश करे इससे आपको काफी सिखने को मिलेगा।
हर सफल व्यक्ति परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए नोट्स जरूर बनता है इसके कई बेहतरीन फायदे होते है जिसके कारण लोग नोट्स बनाकर उसके अनुसार पढ़ाई करते है अगर आप नोट्स बनाते है तो इससे आपकी हैंडराइटिंग में सुधार होगा और आपको कुछ भी बहुत ही आसानी से याद होगा।