UPTET - CTET परीक्षा को पास करने वाला उम्मीदवार भारत के सरकारी स्कूल में आसानी से नियुक्त हो सकता है। लेकिन अगर कोई उम्मीदवार यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होना चाहता है या सरकारी शिक्षक बनना चाहता है तो उसे टीईटी परीक्षा की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
क्या B.Ed अथवा Btc के बिना TET Exam दे सकते हैं ? - B.Ed के बिना UPTET Exam नहीं दे सकते हैं यदि अगर आपने बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (b.el.ed) कोर्स किया है तो आप टी आई टी एग्जाम दे सकते हैं।