Lined Circle

सुपर टेट क्या है और इसे कौन दे सकता है?

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

Super TET क्‍या है ? -  Super TET , UP Basic Education Board  द्वारा कराई जाने वाली प्राथमिक एवं उच्‍च प्राथमिक स्‍तर की शिक्षक भर्ती है । 

Lined Circle
Lined Circle

Super TET Exam के लिए क्‍या योग्‍यता होनी चाहिए -

Lined Circle
Lined Circle

अगर आपकी उम्र 21 से 40 साल के बीच है तो आप इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसके साथ आपको CTET या UPTET की परीक्षा पास करनी होगी। 

Lined Circle
Lined Circle

कोई भी छात्र जिसने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है वह यह परीक्षा दे सकता है, लेकिन उससे पहले उसे सीटीईटी / यूपीटीईटी परीक्षा पास करनी होगी, तभी आप इस परीक्षा में आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। 

Lined Circle
Lined Circle

Super TET का full form -  सुपर टीईटी (Super TET ) का फुल full form सूपर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्‍ट यानि Super teacher eligibility test है  जो कि यूपी राज्‍य की एक परीक्षा है। 

Lined Circle
Lined Circle

Super TET Exam pattern 2022 -  यह परीक्षा ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में आपको 150 प्रश्न देखने को मिलते हैं जिनमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। साथ ही इन प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 2:30 मिनट का समय दिया जाता है। 

Lined Circle
Lined Circle

Super TET के लिए आयु सीमा क्‍या है -  Super TET एग्‍जाम के लिए basic आयु सीमा तो 21 से 40 वर्ष रखी गई है  पर अगर आप रिजर्व category से आते है तो आपको कुछ relaxation देखने को भी मिलता है। 

Lined Circle
Lined Circle

SUPER TET की तैयारी -  अगर आप यूपीटेट दिया सीटेट परीक्षा दे चुके हैं तो आपके लिए सुपर टेट परीक्षा को पास करना मुश्किल बात नहीं है, लेकिन फिर भी आपको एक रणनीति के साथ तैयारी करना जरूरी हो जाता है। 

Lined Circle

Start Your Teaching Exam Preparation with Top Recommended books, Study materials, test series & more..

Lined Circle