वीडियो और फोटो एडिटर: फोटो और वीडियो एडिटिंग भी स्किल डेवलपमेंट कोर्स के अंतर्गत आता है .वीडियो या फोटो एडिटर की मांग आजकल स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस में काफी है .फिर चाहे वो प्रोडक्शन हाउस हो फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर कोई भी सोशल मीडिया का फील्ड हो।
पब्लिक स्पीकिंग :पब्लिक स्पीकिंग एकदम नई तरह की फील्ड है. इस स्किल डेवलपमेंट कोर्स के जरिये कैंडिडेट लोगों को किसी भी नई बात के लिए कैसे प्रेरित करें, इसके तरीके सिखाये जाते हैं. अगर कहीं बड़ी संख्या में एकत्र जनता के बीच बोलना पड़े उस दौरान इस कोर्स में दी गयी जानकारियां काफी मदद कर सकती हैं।
एकेडमिक एंड बिजनेस राइटिंग: यह एक एकेडमिक स्किल कोर्स है. राइटिंग का ट्रेंड कभी न कम हुआ है न होगा.ऐसे में ये स्किल डेवलपमेंट कोर्स करना काफी बेहतर होगा. इसके अंतर्गत लेखन शैली के बारे में बताया जाता है. किसी अच्छे संस्थान से इस कोर्स को करके खुद को बेहतर बना सकते हैं।
प्रोग्रामिंग : आज के टेक्निकल युग में ये काफी फायदेमंद कोर्स है . इसमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे JAVA, पायथन, HTML, C++ आदि की पढ़ाई कराई जाती है .इसे आईटीआई पोलिटकनिक अदि संस्थानों से करने पर कम खर्च में बेहतर स्किल सीखने को मिलती हैं
अप्लाइड एंड प्योर साइंस: यह एकदम नया स्किल डेवलपमेंट कोर्स है . इस कोर्स के जरिये आस पास के एन्वॉयरमेंट और जीवन से जुड़े हर विज्ञान को समझने में मदद मिलती है .इसमें कई सारे विषय जैसे बायोलॉजी, मैथ, फिजिक्स , केमिस्ट्री, जिओलॉजी आदि के बारे में वैज्ञानिक सोच के बारे में पढ़ाई होती है।
सरकारी संस्थान : कौशल विकास योजना के तहत भारत सरकार का इनिशिएटिव स्किल इण्डिया के अंतर्गत द मिनिस्ट्री ऑफ स्किल्स डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप ऑफ इंडिया (MSDI) ने पिछले दिनों नेशनल स्किल डेवलपमेंट स्ट्रेटजी (NPSD)2009 का उदघाटन किया था जिसके तहत कैंडिडेट्स में स्किल डेवलपमेंट कोर्स सिखाना इसका मकसद था इन सरकारी संस्थानों की वेबसाइट पर जाकर कोर्स की पूरी जानकारी ले सकते हैं।