12वीं के बाद ज़्यादातर लोग क्यों चुनते हैं BA, इसमें क्या हैं करियर ऑप्शन 

B.A. का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी की तैयारी कर सकते हैं। B.A. करने के साथ ही आप ग्रेजुएट हो जाते है और आप किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस लिए 12वी के बाद लोग BA कोर्स चुनते हैं।

B.A. का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी की तैयारी कर सकते हैं।

B.A. करने के साथ ही आप ग्रेजुएट हो जाते है और आप किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

B.A. करने के बाद आपके सामने रोजगार के कई अवसर खुल जाते हैं।

B.A. करने के बाद आप टीचर, कलेक्टर, पुलिस, बैंकिंग सेक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता आदि बन सकते है।

B.A. करने के बाद आप सिविल सेवा जैसे- IPS, IAS , कलेक्टर आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते है।

B.A. करने के बाद लोगो की पहली पसंद सरकारी नौकरी होती हैं व B.A. होने के बाद 90% लोग सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं और इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। आप B.A. करने के बाद बहुत से सरकारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे IAS, RAS, BANKING, RAILWAY, POLICE, ARMY etc

MCA यानि Master of Computer Application यह एक ऐसा कोर्स हैं जो ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता हैं इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती हैं एवं कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। इस कोर्स के दौरान आपको कंप्यूटर इंजीनियरिंग से जुड़ी हर जानकारी पढ़ने को मिलती हैं जो सामान्यतः BE में छात्र पढ़ते हैं।

Download Higher Education books, Study Notes & More...