पहली बार में ही CA फाइनल निकालनी है तो कुछ ऐसी हो तैयारी
सिलेबस को जानें -
सबसे पहले यह जान लें कि फाइनल एग्जाम का सिलेबस क्या है और एग्जाम में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इसमें स्टडी मटेरियल या सैम्पल क्वेश्चन पेपर आपकी मदद कर सकते हैं।
समय प्रबंधन -
अगर परीक्षा में सिर्फ एक महीना रह गया है तो यह और भी जरूरी हो जाता है कि बिना टाइम मैनेंजमेट के पढ़ाई न करें।
स्टडी मेटेरियल निकाल कर रख लें -
जिस बुक, नोट्स से आप पढ़ना चाहते हैं, वो सारा मेटेरियल अभी से निकाल कर रख लें।
रिवीजन टेस्ट पेपर सॉल्व करना शुरू कर दें -
आज से ही CA के रिवीजन टेस्ट पेपर सॉल्व करना शुरू कर दें। ताकि एग्जाम से पहले आपकी 80% रिवीजन कंप्लीट हो जाएं।
प्रैक्टिस है जरुरी -
CA का एग्जाम बिना प्रैक्टिस किए पूरा नहीं हो सकता, इसलिए आज ही से सवाल सोल्व करना शुरू कर दें।
रोज़ करें पढ़ाई -
किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए बहुत ज़रूरी है कि आप रोज़ उसके लिए पढ़ाई करें | पढ़ाई में आपको कंसिस्टेंट रहना बहुत ज़रूरी है तभी आप पहली बार में इसे क्लियर कर पाएंगे |
फोकस ना खोए -
किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए ज़रूरी है कि आप अपना टाइम वेस्ट ना करें और अपना फोकस ना खोए |