फार्मेसी सेक्टर में क्या है करियर स्कोप, कहां मिलेंगी नौकरियां

फार्मेसिस्ट की फील्ड काफी व्यापक है. इसमें करियर की अपार संभावनाएं भी हैं. दवाइयों की जानकारी रखना और इनसे जुड़ी रिसर्च के बारे में जानना जिन्हें अच्छा लगता है वे इस फील्ड में आ सकते हैं. 

इस क्षेत्र को ज्वॉइन करने के लिए डी फार्मा और बी फार्मा जैसे कोर्स करना जरूरी है. ये कोर्स करने के बाद कैंडिडेट सरकारी व प्राइवेट के अलावा कई नए करियर से जुड़ सकते हैं. जिसमें सैलरी तो अच्छी मिलती ही है साथ ही नए शोध भी करने को मिलते हैं. 

एक फार्मेसिस्ट राज्य सरकार और केंद्र सरकार,  स्वास्थ व कल्याण विभाग में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है. 

सरकारी अस्पतालों या संस्थान में गुणवत्ता नियंत्रण व जांच के लिए विशषज्ञों की नियुक्त होती है जिसमें अच्छे मौके मिल सकते हैं. 

सैन्य बल, सरकारी बैंक में भी फार्मेसिस्ट की नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकलती हैं . 

एक फार्मेसिस्ट का करियर दवाओं  की कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव, ड्रग एंड फार्मूला इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी हो शुरू हो सकता है. 

फार्मेसिस्ट की जानकरी बेहतर है तो सरकारी अस्पताल में अपार मौके हैं. यहां दवाइयों और चिकित्सा संबंधी अन्य सहायक सामग्रियों के भंडारण, स्टॉकिंग और वितरण का काम कर सकते है 

Download Medical Exam Books With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..