इन टिप्स की मदद से करेंगे CLAT तैयारी तो कोई नहीं रोक पाएगा सक्सेस

Heptagram

एग्जाम पैटर्न को समझें -  क्लैट की तैयारी शुरू करने से पूर्व यह जरूरी है कि परीक्षा पैटर्न को जानें और समझे। इसके बाद तैयारी का प्रोसेस बेहद आसान हो जाएगा। 

जरूरी विषयों को अधिक समय दे -  यदि आप जरूरी विषयों को और अधिक समय दे पाएंगे और अच्छे से तैयारी भी कर पाएंगे। 

पूरा सिलेबस पढ़ लें -  पैटर्न को समझने के बाद छात्र सिलेबस के अनुसार पढ़ना शुरू करें। ध्यान दें कि तैयारी के समय पूरा सिलेबस कवर हो। 

सेक्शनवाईस तैयारी करें -  प्रत्येक सेक्शन का ध्यान रखें और सिलेबस की पूरी तैयारी कर लें। ऐस4 करने से आपको परीक्षा के दिन कॉन्फिडेंस भी मिलेगा। 

नोट्स बनाएं -  छात्र तैयारी करते समय नोट बनाते रहें। ऐसा करने से रिवीजन के समय आसानी तो होगी ही साथ ही जरूरी जानकारी हमेशा साथ में रहेगी। 

मॉक टेस्ट लें -  खुद की तैयारी को टेस्ट करते रहने के लिए मॉक टेस्ट समय से लेते रहें। मॉक टेस्ट बताता है कि आपकी तैयारी कैसी है। 

रीजनिंग का अभ्यास करें -  आपको रीजनिंग अच्छी करनी होगी, इसके लिए आप सिलेबस के अनुसार रीजनिंग की बुक खरीद कर अभ्यास कर सकते हैं। 

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर में अच्छी पकड़ हो -  इसकी तैयारी के लिए आपको प्रति दिन समाचार पत्र का अध्ययन करना होगा। 

Heptagram

Gear Up CLAT With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..