पॉलिटेक्निक के बाद चाहिए हाई सैलरी वाली जॉब तो ये हैं ऑप्शन 

RRB JE: सबसे पहले नंबर पर आता है रेलवे के द्वारा निकाली जाने वाली जॉब्स जिसमें आरआरबी जेई RRB JE बहुत ही इंपॉर्टेंट और एक अच्छी वैकेंसी मानी जाती है आरआरबी जेई का फुल फॉर्म होता है रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड जूनियर इंजीनियर  

DRDO: आफ्टर डिप्लोमा आप डीआरडीओ में भी जॉब कर सकते हैं यहां पर हर साल डिप्लोमा वालों के लिए वैकेंसी निकाली जाती है डीआरडीओ में जॉब करना एक बहुत ही गर्व की बात है। बेसिक सैलरी होगा वह 56000 से स्टार्टिंग होगा 

करियर: एक फ्रेशर उम्मीदवार से HR दूसरे प्रश्न के तौर पर यह पूछ सकता है कि उसने इसी नौकरी के लिए क्यों आवेदन किया या इसी क्षेत्र में काम करने का निर्णय क्यों किया। आपके इस प्रश्न के उत्तर से कंपनी यह पता लगाने का प्रयास करती है  

ISRO: दोस्तों टॉप फाइव Govt जॉब आफ्टर डिप्लोमा की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है इसरो, इसरो का नाम आप लोगों ने जरूर सुना होगा इसरो अंतरिक्ष से जुड़ी चीजों का अध्ययन करता है  

Navy / Airforce : एक अच्छे गवर्नमेंट जॉब की बात हो रही हो और उसमें डिफेंस कैटेगरी ना आए ऐसा हो नहीं सकता अगर आप एक डिप्लोमा होल्डर है तो डिप्लोमा करने के बाद आप डिफेंस में भी एक अच्छी जॉब पा सकते हो डिफेंस में नेवी और एयरफोर्स डिप्लोमा होल्डर के लिए वैकेंसी निकलती है। 

SSC JE : डिप्लोमा करने के बाद ज्यादातर छात्र ssc-je की तरफ भागते हैं इससे यही में बहुत ही ज्यादा कंपटीशन प्रजेंट टाइप में हो चुका है लेकिन इसकी क्रेज इतना ज्यादा है कि छात्र इसमें जॉब पाना चाहते हैं यहां मैं यहां पर यह जॉब बहुत ही अच्छी मानी जाती है और आपको यहां पर सैलरी भी बहुत ही अच्छी मिलती है।  ₹42000/Month मिलती है। 

स्व रोजगार: पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों के लिए एक श्रेष्ठ करियर विकल्प स्व-रोज़गार है. पॉलिटेक्निक संस्थानों द्वारा पेश किए गए सभी डिप्लोमा कोर्सेज विशेष रूप से संबंधित विषय के व्यावहारिक या अनुप्रयोग सम्बन्धी पहलुओं पर छात्रों को मूल रूप से प्रशिक्षित करते हैं. अपना खुद का व्यवसाय/बिज़नेस शुरू करने के काबिल बनाता है. 

निजी क्षेत्र [Public Sector]: गवर्नमेंट सेक्टर की तरह ही प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां भी विशेष रूप से विनिर्माण, निर्माण और इलेक्ट्रॉनिक और संचार डोमेन में काम करने वाले पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों को हाई डिमांड हैं. हालांकि, ये नौकरियाँ जूनियर लेवल/एंट्री लेवल की होती हैं। 

Download Best Higher Education Books, Study Notes & More.