अगर आप देने जा रहे GATE EXAM तो इन बातों का रखें विशेष ख्याल 

कम से 90 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पहुंचे।

01

कोरोना नियमों का पालन करें।  मास्क लगाकर परीक्षा सेंटर पर जाएं, नहीं तो एग्जाम हाल में बैठने की अनुमित नहीं मिलेगी

02

कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान लेकर परीक्षा हॉल में न बैठें.

03

एग्जाम के दरम्यान आवश्यक उद्देश्यों के लिए आपको एक वर्चुअल कैलकुलेटर दिया जाएगा।

04

एडमिट कार्ड को साथ लेकर जाएं। यह A4 साइज की शीट पर प्रिंट होना चाहिए।

05

इसके साथ एक वैध पहचान पत्र लेकर एग्जाम सेंटर जाएं।

06

परीक्षा में शामिल हो रहे कैंडिडेट्स को स्क्रिबल पैड मिलेंग, हालांकि परीक्षा के खत्म होने पर इसे निरीक्षक को वापस करना होगा।

07

एग्जाम हॉल में आप पेन, पेंसिल पारदर्शी पानी की बोतल लेकर जा सकते हैं।

08

Gear Up GATE Exams With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..