भारतीय सेना में भर्ती होने का है सपना, तो इन टिप्स को अपनाये

देना पड़ता है कई टेस्ट एग्जाम -  भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होता है।

लिखित परीक्षा पास करना -  सेना की भर्तियों में लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं और परीक्षा में शामिल होते हैं। उम्मीदवारों के सामने लिखित परीक्षा पास कर अच्छे नंबर लाने की चुनौती होती है।

जाने परीक्षा पैटर्न -  इंडियन आर्मी की GD परीक्षा में आमतौर पर 100 नंबर का पेपर आता है, जिसमें मैथमेटिक्स, जनरल नॉलेज, जनरल साइंस और रीजनिंग के सेक्शन होते हैं।

सिलेबस के अनुसार करें तैयारी -  सबसे पहले आप जिस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसका सिलेबस अच्छी तरह देख लें। अलग-अलग तरह की परीक्षाओं में सिलेबस अलग हो सकता है।

टाइम टेबल बनायें -  इसके बाद आप अपना शेड्यूल बनाएं, जिसमें हर सब्जेक्ट के लिए पढ़ाई के कुछ घंटे तय करें। जो सब्जेक्ट आपको कठिन लग रहा है उसके लिए ज्यादा समय दें।

शार्ट नोट्स बनायें -  आप पढ़ाई करते वक्त छोटे-छोटे नोट्स बना लें, जिनसे आपको सिलेबस कंप्लीट होने के बाद रिवीजन करने में आसानी होगी।

करंट अफेयर्स को करें दुरुस्त -  आप करंट अफेयर्स के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें। अगर आप अखबार नहीं पढ़ पा रहे तो वीकली मैगज़ीन ले सकते हैं। आप इंटरनेट पर जाकर भी करंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते हैं।

सेल्फ स्टडी है जरुरी -  सेल्फ स्टडी करना बेहद जरूरी होता है। भले ही आप कोचिंग करें लेकिन ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करना बिल्कुल ना भूलें।

मेंटल हेल्थ का भी रखें ध्यान -  अपनी मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखें। आपको तैयारी के दौरान पूरी नींद लेनी चाहिए और संतुलित भोजन करना चाहिए।

तनावमुक्त रहें -  अगर आप तनावमुक्त होकर तैयारी करेंगे, तो आपका कॉन्फिडेंस हाई रहेगा और सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

Start Your NDA Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..