कौन से कारक बनते हैं IAS प्री-परीक्षा पास करने की राह में रोड़ा, जानें

परीक्षा की पहली मंजिल -  आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा पहली मंजिल है जिसे पार करना इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस में जाने का रास्ता खोलती है। 

टाइम मैनेजमेंट -  इस परीक्षा की तैयारी के लिये समयबद्ध तरीके से काम करना बहुत जरूरी है। इसलिए टाइम मैनेजमेंट सीखें। 

सेक्शन वाईस डिवाइडेशन -  किसी सेक्शन को उसके महत्व के हिसाब से कितना समय देना है, किस समय के अंदर खत्म करना है जैसी छोटी पर जरूरी बातों का ध्यान रखें। 

रिवीजन -  यह याद रखें कि बिना रिवीज़न के आपकी सारी पुरानी तैयारी व्यर्थ है। इसलिए रिवीजन पर ध्यान दें। 

टेस्ट -  इस परीक्षा का कोर्स बहुत है पर प्रश्नपत्र में सीमित प्रश्न ही आते हैं इसलिये एक समय के बाद टेस्ट देना शुरू कर दें। 

पिछले साल के प्रश्न-पत्रों को हल करना -  जब आप ऐसा नहीं करते तो प्री परीक्षा में फेल होने के लिए ग्राउंड आप खुद ही तैयार कर लेते हैं। 

समसामयिक घटनाओं पर पैनी नजर -  करेंट अफेयर्स को नेगलेक्ट करना भी असफल होने का एक बड़ा कारण है, इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है नियमित रूप से अखबार पढ़ें। 

गलत अप्रोच दिलाती है असफलता -  गलत एनालिसेस और गलत स्ट्रैटजी भी आपको असफल बना सकती है, इसलिए अपनी क्षमताओं के अनुसार अपने लिए चीज़ें प्लान करें और उन्हीं के अनुरूप कार्य करें। 

Gear Up IAS Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..