बस बोलना शुरू कर दे - बोलने के समय पर बस आपके मन में जो भी आए उसे बोलना शुरू कर दे। कुछ देर में आप सोच ले कि आपको क्या बोलना है और किसके बारे में बोलना है।
बोलने की तैयारी रोज करे -अच्छा बोलने को सीखने के लिए हर रोज बोलने की आदत बनानी होगी। दिन में एक समय को तय कर ले जिस समय पर आपको बोलना सीखना हो।
दूसरों के बोलने के तरीके को जाने - किसी दूसरे के बोलने के तरीके का नक़ल न करें। बस सीखे कि वह कब किस शब्द का इस्तेमाल कर रहे है, अपनी बात को कितना आसान करके समझा रहे है।
लगातार ना बोलते जाए - अपनी बात को बोलते समय कुछ देर रुकना और उसके बाद फिर से बोलना शुरू करना। यह टिप्स आपके बोलने को ऐसा बना देगा कि सुनने वाले आपके बात को सुन और समझ सकते है।
तथ्य और उदाहरण का इस्तेमाल करे - अपनी बात को भरी बनाने और विश्वास से भरपूर बनाने के लिए बोलते समय उदाहरण और तथ्य का इस्तेमाल करना जरूरी होता है।
मुस्कान के साथ बोलना चाहिए - चेहरे पर मुस्कान के साथ बोलने से हमारे अंदर का काफी डर काम हो जाता है इसके साथ ही दूसरे को भी मुस्कान काफी अच्छी लगती है और दूसरे हमारी बात और बोली को ध्यान के साथ सुनते है।
साफ आवाज में बोलना चाहिए - अपनी बोली को सुधारने के लिए अपनी आवाज को सुधारना जरूरी होता है। जब आपकी आवाज अच्छी होगी और अगर बोलते समय अगर आपके मुँह से कुछ गलती हो जाए तो भी दूसरे उस चीज़ पर ध्यान नहीं देंगे।
एक ही बात को लम्बे समय तक ना बोले - एक बात को एक बार ही बोले, अगर आपको लगता है कि यह बात बहुत जरूरी है तो उसे समझाने की कोशिश करे ना की बार-बार बोले।
आसान तरीके में बोले - ज्यादा तर स्थान पर आसान शब्दों को इस्तेमाल करके बोलना अच्छा होता है। इससे जानकारी के साथ वह लोग भी आपकी बात को समझ पाते है जो उतने जानकार नहीं है।
यहां जानिए करंट अफेयर्स एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित पूरी जानकारी