SSC MTS एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है जिसे कर्मचारी चयन आयोग SSC द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (GROUP C) Non-Ministerial और Non-gazetted पोस्ट आदि की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को चौकीदार, चपरासी, और माली आदि काम करना होता है।
SSC MTS (Multi Tasking Staff) का एग्जाम देने के लिए हमे कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है हम सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखकर ही हम आवेदन पत्र भर सकते है। SSC MTS परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से कम से कम 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
आवेदक को एक भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
SSC MTS Exam में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए,लेकिन कुछ आरक्षित वर्ग को इसमें छूट दी जाती है.
SSC MTS Exam में शामिल होने के प्रयासों की कोई limit नहीं है। बस शर्त सिर्फ इतनी है की आप SSC Multi Tasking Staff के एग्जाम के सभी शर्तो जैसे की Age लिमिट,एग्जाम क्वालिफिकेशन इत्यादि इन सभी बातों का ध्यान रखें
SSC Multi Tasking Staff (MTS) के नाम से ही आपको मालूम हो गया होगा की यह परीक्षा किनके लिए जरूरी है। सरल शब्दों में कहे तो यह परीक्षा उन सभी स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है जिन्होंने दसवीं कक्षा पास की हो। और इस परीक्षा को वह स्टूडेंट्स भी दे सकते है जो बारहवीं (12th) या स्नातक (Graduation) कर रहे है।