Red Section Separator

फुल टाइम जॉब के साथ UPSC Exam की कैसे करें तैयारी?

फुल टाइम जॉब के साथ UPSC Exam की कैसे करें तैयारी?

सही टाइम मैनेजमेंट है जरूरी 

टाइम मैनेजमेंट को फॉलो करने के लिए सबसे खास बात है कि जब भी पढ़ें, पूरी एकाग्रता से पढ़ें और अपने ध्यान को भटकने न दें. तैयारी के समय रिजल्ट की चिंता न करें.

नौकरी के साथ क्लियर होगी UPSC परीक्षा 

आप सुबह ऑफिस जाने से पहले पढ़ सकते हैं और वापस आने के बाद भी. अगर ऑफिस दूर हो तो रास्ते में भी पढ़ाई कर सकते हैं. वहीं, ऑफिस के लंच टाइम में लंच जल्दी खत्म कर भी रिवीजन किया जा सकता है. 

UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों को अपना ध्यान और एकाग्रता हमेशा बनाए रखना चाहिए. अपने विचारों पर नियंत्रण रखें और नेगेटिव बातों व ख्यालों से बिल्कुल दूर रहें. 

नेगेटिविटी से दूर रहना है जरूरी

ऐसे लोगों के आस-पास रहें, जो आपको मोटिवेट कर सकें. साथ ही अपने लक्ष्य पर फोकस भी बनाकर रखें. 

लक्ष्य पर करें फोकस 

बात जब आईएएस की तैयारी की हो तो इंटरनेट निश्चित रूप से आपका सहयोगी बन जाता है। लेकिन यदि आप मेहनत नहीं करते तो यह आपका सबसे बड़ा दुश्मन भी हो सकता है। 

इंटरनेट पर पूरी तरह से निर्भर न रहें 

हमने समय की सीमित उपलब्धता पर पहले ही काफी जोर दिया है I चुनींदा अध्ययन करना आपके लिए बुद्धिमत्तापूर्ण होगा। चुनींदा अध्ययन का मतलब है, आईएएस के पूरे सिलेबस का विश्लेषण करना। 

सेलेक्टेड स्टडी का विकल्प चुनें 

आपको अपने अध्ययन सत्रों की योजना बहुत सावधानी से बनानी होगी। सीमित उपलब्ध समय का यह अर्थ भी है कि आपका हर सेकेंड महत्वपूर्ण है और यह अच्छा होगा कि आप घंटों की बजाए मिनटों के आधार पर पढ़ाई की योजना बनाएं। 

मिनटों में पढ़ाई, घंटों में नहीं 

आपको अपने अध्ययन सत्रों की योजना बहुत सावधानी से बनानी होगी। सीमित उपलब्ध समय का यह अर्थ भी है कि आपका हर सेकेंड महत्वपूर्ण है और यह अच्छा होगा कि आप घंटों की बजाए मिनटों के आधार पर पढ़ाई की योजना बनाएं। 

अपने ऑफिस के करीब (समीप,नजदीक) घर रखें 

Start Preparing For UPSC IAS Exam, Download Study Notes, Test Series & More..