Lined Circle

सीबीएसई परीक्षा के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

कुछ भी नया न पढ़ें -  परीक्षा के समय कुछ भी नया न पढ़ें, इससे परीक्षा की चिंता ही बढ़ेगी। इसके बजाय उन विषयों पर फोकस करें जिनमे आप अच्छे हों। 

Lined Circle
Lined Circle

मॉडल पेपर हल करने से मिलेगी  मदद -  ज्यादा से ज्यादा मॉडल पेपर हल करें, इसके फॉर्मेट को समझें और लिखित अभ्यास करें। रिवीजन पर ध्यान दें। सूत्र और अभिक्रियाओं को बार-बार लिखिए। 

Lined Circle
Lined Circle

एक्स्ट्रा समय का इस्तेमाल करें - सीबीएसई बोर्ड छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय देता है। इस 15 मिनट में आप उन प्रश्नों का चुनाव कर सकते हैं जो आपको सबसे अच्छे से आता है। 

Lined Circle
Lined Circle

जितना पूछा जाए उतना ही लिखें -  छात्र को प्रश्न को देखकर उसका भाव समझना चाहिए और फिर लिखना शुरू करना चाहिए। अधिक लिखने से केवल टाइम वेस्ट होता है और अंक भी अधिक नहीं मिलते। 

Lined Circle
Lined Circle

विकल्पों को ध्यान से देख लें -  छात्र को सभी प्रश्न ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। सबसे बेहतर प्रश्न चुने और और उसका स्ट्रक्चर दिमाग में बना लें फिर उत्तर लिखना शुरू करें। 

Lined Circle
Lined Circle

नहीं है नेगेटिव मार्किंग -  बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। इसलिए छात्रों को पेपर के सारे प्रश्न अटेम्प्ट करना चाहिए चाहे उस प्रश्न का उत्तर ठीक से आता हो या न आता हो। 

Lined Circle
Lined Circle

रंगीन पेन का ना करें इस्तेमाल -  अक्सर आंसर को खास बनाने के लिए छात्र रंगीन पेन का इस्तेमाल करते हैं, इससे बेहतर है कि आप टू द प्वाइंट और प्रश्न के हिसाब से उत्तर लिखें। ऐसा करने से समय तो बचेगा ही साथ ही अंक भी बेहतर मिलेंगे। 

Lined Circle
Lined Circle

इस तरह से करें परीक्षा में स्कोर -  एनसीईआरटी की किताबों से सभी प्रश्नों को हल करें, इंडेक्स प्रश्नों को देखें और अभ्यास करें। लंबी गणना के लिए जायें, सीबीएसई केवल सरल गणना प्रश्न देता है। रासायनिक क्रियाओं का लिखित अभ्यास करें, अन्यथा भूल सकते हैं। 

Lined Circle
Lined Circle

Download Best School Exam Books, Study Notes, Sample Papers & More..