ये हैं टॉप 10 एमबीए कोर्स की लिस्ट

एमबीए इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट -  एमबीए फाइनेंस बाकी सभी एमबीए कॉर्सेस की लिस्ट में सबसे पसंदीदा एमबीए प्रोग्रामों माना जाता है। एमबीए फाइनेंस को छात्रों द्वारा वित्तीय प्रबंधन, कॉर्पोरेट वित्तीय योजना, कॉर्पोरेट अधिग्रहण और विलय, एकाउंट्स, और बैंकिंग के काम के लिए चुना जाता है। 

मार्केटिंग में एमबीए (MBA in Marketing) -  एमबीए का मार्केटिंग स्‍ट्रीम डायनेमिक और काफी कंपेटिटिव है। एमबीए मार्केटिंग में स्‍टूडेंट्स को कंज्‍यूमर बिहेवियर, मार्केट, एडवरटाइजिंग और इस फील्‍ड से संबंधित अन्‍य बारीकियों को समझने में मदद मिलती है। इस फील्‍ड में उन लोगों को करियर बनाना चाहिए जिनकी कम्‍यूनिकेशन स्किल्‍स बेहतरीन हों, मौजूदा रिसोर्स का सही तरीके से इस्‍तेमाल करने की कला आती हो और मार्केटिंग में टिके रहना का जज्‍बा हो।

एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट -  किसी भी संस्थान पर सर्वश्रेष्ठ मानव संसाधनों का प्रबंधन और उन्हें बनाए रखना किसी बड़ी चुनौती से कम नही है। और इसलिए एचआर में एमबीए करने वाले उम्मीदवारों की मांग कॉर्पोरेट और उद्योग में हर साल बढ़ती जा रही है। 

एमबीए इन इंटरनेशनल बिज़नेस -  इंटरनेशनल बिजनेस देश के आर्थिक विकास की रीढ़ होती है और जो एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स करते हैं, वह इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं। 

एमबीए इन रूरल मैनेजमेंट -  भारत को अगले 3-4 वर्षों के दौरान ग्रामीण प्रबंधन कोर्स में एमबीए के साथ अधिक से अधिक योग्य लोगों की आवश्यकता भी होगी। इसलिए इस कोर्स के तरफ भी लोगों के रुझान बढ़ते जा रहे है। 

एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स -  एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है क्योंकि बड़े डेटा का विश्लेषण करने के लिए योग्य उम्मीदवार की मांग साल दर साल बढ़ती जा रही है। 

एमबीए इन सप्लाई चैन -  मार्केटिंग से जुड़े लोग इससे काफी वाकिफ होते हैं। इसमें आपको ग्राहक या कंपनी द्वारा आवश्यक विभिन्न सामग्रियों के इन्वेंट्री प्रबंधन, और परिवहन का काम करना होता है। 

एमबीए इन एग्रीकल्चर बिजनेस - एग्रीकल्चर बिजनेस में एमबीए करने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही यही। कृषि क्षेत्र में अपना शानदार करियर बनाने वाले एग्रीकल्चर बिजनेस में एमबीए करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

एमबीए इन फैमिली बिजनेस -  एमबीए फैमिली बिजनेस कोर्स करने वाले छात्रों को फैमिली व्यवसाय को आगे बढ़ाने और मजबूत करने की गुण सिखाए जाते हैं। प्रोग्राम खत्म होने पर आपके अंदर सही ग्रूमिंग स्किल्स भी विकसित होती है। जो आपके रोजगार में मददगार होती है। 

एमबीए इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट - आजकल हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए एक तेजी से उभरता कोर्स है। स्वास्थ्य देखभाल, फार्मा प्रबंधन के सबसे प्रासंगिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, यह कोर्स आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। 

Gear Up CAT Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..