देखें पिछले सालों की कट ऑफ लिस्ट - NDA/NA परीक्षा में 50 प्रतिशत नंबर हासिल कर लिखित परीक्षा में पास हो सकते हैं। लिखित परीक्षा 900 नंबर की होती है।
साल 2019 में NDA & NA (I) लिखित परीक्षा में 342 मार्क्स पाने वाले अभ्यर्थी पास हो गए थे, जबकि NDA & NA (II) में यह स्कोर 346 था।
वहीं, साल 2020 में कट ऑफ 355 मार्क्स था। जबकि 50 प्रतिशत के आस-पास मार्क्स स्कोर करने वाले उम्मीदवारों का आमतौर पर सेलेक्शन हो जाता है।
इस परीक्षा में इंग्लिश का काफी इस्तेमाल होता है, इसलिए इस पर खास ध्यान दें। सिलेबस में जनरल नॉलेज भी अहम है, इसके लिए दैनिक अख़बार पढ़ें।
इस परीक्षा में ज्यादा मेहनत करने के बजाय स्मार्ट स्टडी से सफल हो सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले कमजोर विषयों पर ज्यादा फोकस करें। अपने स्ट्रॉन्ग और वीक सेक्शन के हिसाब से प्लान बनाएं।
पिछले सालों के पेपर और मॉक टेस्ट सॉल्व करें। इसकी मदद से आप पेपर पैटर्न समझ सकते हैं और साथ ही टाइम मैनेजमेंट स्किल भी।
इस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को टाइम मैनेजमेंट पर भी खास ध्यान देने की जरूरत है। इससे सभी विषयों की तैयारी बेहतर तरीके से की जा सकती है।