Lined Circle

इस तरह करें तैयारी CBSE CTET में मिलेगें अधिक मार्क्स

Lined Circle
Lined Circle
Lined Circle

जानें CTET परीक्षा का पैटर्न -

Lined Circle
Lined Circle

पेपर 1 -  इस पेपर में कुल 5 भाग होते हैं और प्रत्येक भाग से कुल 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं। इन पांच भागों में से चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉगी, लैंग्वेज-1, लैंग्वेज-2, मैथ्स व एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाते हैं।

Lined Circle
Lined Circle

पेपर 1 -  इस पेपर में कुल 4 भाग होते हैं जिसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉगी, लैंग्वेज-1 और लैंग्वेज-2 से 30-30 प्रश्न और मैथ्स व साइंस या सोशल स्टडीज / सोशल साइंस से सम्बंधित 60 प्रश्न पूछे जाते हैं। 

Lined Circle
Lined Circle

CTET 2022 की तैयारी के टिप्स -

Lined Circle
Lined Circle

अपनी तैयारी की शुरूआत उन विषयों और टॉपिक के साथ करना होगा जिनमें आप अच्छे हैं। 

Lined Circle
Lined Circle

सभी खंडों की अध्ययन सामग्री की मदद से उपयोगी चीजों के नोट्स तैयार करें। इनसे बाद में कम समय में पढ़ी गई बातों को दोहराने में मदद मिलेगी। 

Lined Circle
Lined Circle

तैयारी के लिए अच्‍छी पुस्तकों की व्यवस्था करें ताकि विषयों और उनके टॉपिकों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिले।

Lined Circle
Lined Circle

पाठ्यक्रम को पढ़ने के लिए दिनों में विभाजित करें, जिससे तैयारी के लिए अच्छा कार्यक्रम बनाया जा सके और समय प्रबंधन किया जा सके। 

Lined Circle
Lined Circle

परीक्षा की सुनियोजित तरीके से तैयारी करें और जिन टॉपिक से अधिक प्रश्न आते हैं और जिनमें अच्छे अंक पाए जा सकते हैं उन पर पकड़ बेहतर करने पर जोर दें। 

Lined Circle
Lined Circle

स्मार्ट तैयारी के लिए एक अच्छा अध्ययन कार्यक्रम बनाएं और उसका कड़ाई से पालन करें। अपनी तैयारी की शुरूआत उन विषयों और टॉपिक के साथ करना होगा जिनमें आप अच्छे हैं। 

Lined Circle
Lined Circle

Gear Up CTET Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..