IT Sector में बढ़ी नौकरी की डिमांड, इन फील्ड में बनाएं करियर

IT सेक्‍टर में बढ़ी नौकरी की डिमांड -  आईटी सेक्टर ऐसा क्षेत्र है जो एक बार फिर से आगे बढ़ने को तैयार नजर आ रहा है। डिजिटल के विकास के साथ आईटी सेक्टर में नौकरी (Job in IT Sector) की डिमांड भी बढ़ रही है।

प्रोजेक्‍ट मैनेजर (Project Manager) -  किसी भी कंपनी में सिस्टेमेटिक काम को पूरा करने के लिए प्रोजेक्‍ट मैनेजर की आवश्यकता होती है। वहीं अगर आईटी के क्षेत्र में बात करें तो यहां आने वाले समय में प्रोजेक्ट मैनेजर बनना बेहतरीन विकल्‍प होगा।

आरपीए प्रोफेशनल का जॉब -  बोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA) इस समय दो गुना तेजी से बढ़ रहा है। इसमें आरपीए डेवलपर, आरपीए एनालिटिक्स, या आरपीए आर्किटेक्ट जैसे जॉब प्रोफाइल शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डेवलपर -  स्मार्टफोन इस समय दैनिक जीवन का हिस्‍सा बन गया है। जिसके कारण मोबाइल ऐप की लगातार मांग भी बढ़ती जा रही है, इसलिए करियर के लिए ऐप डेवलपर बनना बेहतरीन विकल्प है।

क्लाउड कंप्यूटिंग प्रोफेशनल -  ऑनलाइन कारोबार तेजी से क्लाउड-संचालित सॉफ्टवेयर और ऐप्स पर निर्भर हो रहा हैं। उससे इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आरपीए प्रोफेशनल का जॉब -

इनफार्मेशन सिक्योरिटी एनालिसिस -  किसी भी कंपनी को इस समय सबसे बड़ा खतरा साइबर अटैक का रहता है। यही वजह है कि, इनफार्मेशन सिक्योरिटी एनालिसिस के जॉब इस समय ज्‍यादा डिमांड में हैं।

फुल-स्टैक डेवलपर -  इस समय फुल स्टैक डेवलपर की मांग तेजी से बढ़ रही है जिसका मुख्य कारण है सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में आने वाला परिवर्तन और सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बढ़ती संख्या।

आईटी मैनेजर -  आईटी मैनेजर का काम ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करना, रिसर्च की रणनीति बनाना, टेक्नोलॉजी सोल्यूशन कॉस्ट इफेक्टिव सिस्टम बनाना है।

Download Best Computer Science Books, Study Notes & More..