डिजिटल बैंकिंग में करियर कैसे बनाएं?

Curved Dotted Line

डिजिटल बैंकिंग क्या होती है - डिजिटल बैंक और ट्रेडिशनल बैंक एक ही प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं। इनमें बस फर्क यह होता है कि बैंक की ब्रांच की तरह डिजिटल बैंक की कोई फिजिकल बैंक नहीं होती।

Lined Circle
Lined Circle

डिजिटल बैंकिंग के लिए इन कौशलों में खुद को बनाएं निपुण - 

Curved Dotted Line
Lined Circle
Lined Circle

मशीन लर्निंग और डाटा माइनिंग -  बैंक अपने ग्राहकों को सहज अनुभव कराने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन और साइबर सुरक्षा को ध्‍यान में रखकर कोडिंग जानने वालों को प्राथमिकता दे रहे हैं। 

Lined Circle
Lined Circle

एप डेवलपमेंट -  एप डेवलपमेंट और मेंटिनेंस जैसा एरिया बैंकों में एक फुलटाइम काम बन गया है। तमाम बैंकों ने इसके लिए बाकायदा एक स्थायी विभाग भी बनाना शुरू कर दिया है। 

Lined Circle
Lined Circle

क्रिएटिव डिजाइनिंग -  एप डेवलपमेंट में क्रिएटिव डिजाइनर का रोल भी दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। बैंकिंग भी इससे अछूता नहीं है।  

Lined Circle
Lined Circle

आइटी और डिजिटल बैंकिंग -  बैंकों को भी आजकल साइबर मदद की जरूरत है। बैंक नियमित रूप से ऐसी गतिविधियों के लिए आइटी पेशेवरों को स्थायी रूप से अपने यहां नियुक्‍त करते हैं।

डिजिटल बैंकिंग में करियर क्यों बनाएं -  

Curved Dotted Line
Lined Circle
Lined Circle

नोटबंदी के समय से ही देश में कैश की कमी के कारण लोगों ने डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत की और शिफ्ट किया, सभी ने इसे सीखा और इसका प्रचार-प्रसार किया। 

Lined Circle
Lined Circle

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी एक नोटिफिकेशन जारी कर लोगों से डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का आग्रह किया है। 

Gear Up your Bank Exam  Preparation with Best Study Material, Books and More..

Curved Dotted Line
Curved Dotted Line