कर रहे हैं घर पर रेलवे की तैयारी, अपनाएं ये 7 आसान टिप्स

प्लानिंग के साथ तैयारी करें

विषय के अनुसार सेक्शनल वाइज तयारी करें I आप इस पैटर्न को ध्‍यान में रखकर अपने टॉपिक्‍स को पूरा करें।

एनसीईआरटी की किताब से करें गणित की तैयारी

इस परीक्षा में गणित सेक्शन के प्रश्न बेसिक लेवल के आते हैं, इसलिए गणित विषय की तैयारी एनसीआरर्टी की किताबों से ही करें तो बेहतर होगा। 

करंट अफेयर्स में स्‍कोर करें

परीक्षा में करंट अफेयर्स से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। स्कोरिंग के लिए इसे सबसे अच्‍छा विषय माना जाता है। इसकती तैयारी के लिए आपको सिर्फ 1-2 साल के मुख्य घटनाओं को ध्यान में रखना होगा। 

पुराने पेपर जरूर सॉल्व करें

तैयारी के दौरान पुराने प्रश्न पत्रों को लगातार सॉल्व करें। इससे आपको पेपर के सही पैटर्न की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आपकी विषयवार तैयारी भी हो जाएगी। 

मॉक टेस्‍ट और नोट्स जरूर बनाएं

तैयारी के दौरान पुराने प्रश्न पत्रों को लगातार सॉल्व करें। इससे आपको पेपर के सही पैटर्न की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आपकी विषयवार तैयारी भी हो जाएगी। 

खूब प्रैक्टिस कीजिए

रेलवे की एग्जाम में मैथ्स और रिजिनंग के करीब 50 फीसदी सवाल आते है । आप भले ही कितने भी इंटेलीजेंट क्यों न हों, इन सवालों की प्रैक्टिस किए बगैर एग्जाम क्रैक करना संभव नहीं है। 

कम से कम दो अखबार पढ़ें

रेलवे की एग्जाम में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से संबंधित भी काफी सवाल आते है । करेंट अफेयर्स यानी मौजूदा समय में क्या घटित हो रहा है। इसकी जानकारी रोजाना अखबार पढ़ने से हो सकती है।  

सिलेबस को अच्छे से जान लें

रेलवे की एग्जाम में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से संबंधित भी काफी सवाल आते है । करेंट अफेयर्स यानी मौजूदा समय में क्या घटित हो रहा है। इसकी जानकारी रोजाना अखबार पढ़ने से हो सकती है।  

Gear Up RRB Exams With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..