ये हैं ऑनलाइन स्टडी के दौरान स्टडी नोट्स बनाने के कारगर टिप्स

रीडिंग और लेक्चर लिसनिंग के दौरान स्टडी नोट्स बनाना - अपनी ऑनलाइन स्टडी के दौरान रीडिंग या फिर अपनी ऑनलाइन क्लास में कोई लेक्चर अटेंड करते समय आपको नोट्स बनाना चाहिए। 

मुख्य पॉइंट्स को डिटेल में लिखें - आपको कम से कम शब्दों या हैडिंग्स में मेन-मेन पॉइंट्स को लिख लेने चाहिए, फिर आपको जैसे ही टाइम मिले आपको अपने स्टडी नोट्स को जरुरी डिटेल्स में लिख लेना चाहिए। 

हैंड रिटन नोट्स रहते हैं हमेशा बेहतर -  अगर आप अपनी ऑनलाइन स्टडी के दौरान खुद अपने हाथ से अपने स्टडी नोट्स तैयार करते हैं तो आपके लिए इन नोट्स को समझना बहुत आसान हो जाएगा। 

सारा विवरण लिखने से बचें -  ऑनलाइन स्टडी के दौरान आपको सारा कंटेंट या सब्जेक्ट मैटर लिखने से बचना चाहिए ताकि बाद में इन्हें पढ़ने या याद करने मुश्किल न हो। 

हैंड मेड डायग्राम्स -  ऑनलाइन स्टडी के दौरान जहां आपके लिए आसान और जरुरी हो, वहां आप अपने स्टडी नोट्स में हैंड मेड डायग्राम्स या पिक्चर्स भी ड्रा कर सकते हैं , इनसे आपको अपना स्टडी कंटेंट बड़ी जल्दी और आसानी से समझ में आ जाता है। 

पिक्चर्स के साथ शॉर्ट डिस्क्रिप्शन्स भी लिखें - आपके लिए यह बहुत जरुरी होगा कि आप इन डायग्राम्स या पिक्चर्स के साथ जरुरी पॉइंट्स और शॉर्ट डिस्क्रिप्शन्स भी लिखें, इसे आप बायोलॉजी की बुक में दिए गये डायग्राम्स को देखकर और अच्छी तरह समझ सकते हैं। 

ऑनलाइन स्टडी टूल्स का भी लें सहारा -  इन दिनों देश-दुनिया के अधिकतर स्कूलों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज़ या अन्य एकेडमिक, मैनेजमेंट, टेक्निकल या इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स के स्टूडेंट्स अपनी जरूरत के मुताबिक ऑनलाइन स्टडी टूल्स का इस्तेमाल करके सफलता हासिल कर सकते हैं। 

रिव्यु/ फाइनल स्टडी नोट्स ड्राफ्ट -  जब एक बार आप अपने ऑनलाइन स्टडी नोट्स तैयार कर लें तो फिर, उन्हें कुछ समय निकालकर ठीक से पढ़ें/ रिव्यु करें और फिर अपने लिए फाइनल स्टडी नोट्स तैयार कर लें। 

कुछ अतिरिक्त नोट्स जोड़ने के लिए अवश्य रखें स्थान - जब भी आप अपने स्टडी नोट्स तैयार करें तो नोट्स लिखते समय आप बीच-बीच में कुछ स्थान अवश्य छोड़ें ताकि बाद में जरुरी पॉइंट्स को जोड़ा जा सके। 

शॉर्टहैंड का इस्तेमाल करें -  एक सामान्य छात्र प्रति सेकंड 1/3 शब्द लिख लेता है, जबकि एक सामान्य स्पीकर प्रति सेकंड 2/3 शब्द की रफ़्तार से बोलता है | इसलिए, शॉर्टहैंड का अपना खुद का तरीका बनाने से आप कुशलता से लिख पाएंगे और पीछे रह जाने का डर भी नहीं रहेगा |

Gear Up Competitive Exams With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..