Red Section Separator
Red Section Separator

ये हैं इंडियन स्टूडेंट्स के लिए कारगर लर्निंग टिप्स

निरंतर कुछ नया सीखें और प्रैक्टिस करते रहें - अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के अलावा भी, निरंतर कुछ नया सिखने का प्रयास करें जिससे आपकी लर्निंग पॉवर तो बढ़ेगी।

जहां कहीं से भी कुछ सीखने को मिले, वहीं से सीखें -  एक स्टूडेंट के तौर पर आप अपने स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी के अतिरिक्त भी, जहां कहीं से भी कुछ सीखने को मिले, उसे जरुर सीख लें।

वर्तमान ज्ञान और जानकारी का सटीक इस्तेमाल -  अपने वर्तमान ज्ञान और जानकारी का इस्तेमाल करके, अपने नए ज्ञान को जानकारी को सीखने और समझने का प्रयास करें।

प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस देते हैं आपको परमानेंट लर्निंग -  स्टूडेंट्स किसी भी स्किल या जानकारी को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के माध्यम से सीखते हैं तो उनके लिए संबद्ध स्किल्स में मास्टरी हासिल करना काफी आसान हो जाता है।

समय-समय पर लेते रहें अपने टेस्ट -  जब आप अपने टेस्ट देने के बाद ईमानदारीपूर्वक अपने लर्निंग कौशल परखते हैं तो आपको अपने टेस्ट के टॉपिक्स बहुत अच्छी तरह समझ में आ जाते हैं।

टाइम टेबल बनाएं -  एक सही टाइम टेबल सबको बनाना चाहिए मतलब ये है कि नए साल में नई क्लास की पढाई शुरू होने से पहले ही आप अपने लिए एक बेहतर टाइम टेबल तैयार कर लें।

केवल रट्टे मारकर अपने सब्जेक्ट्स को याद न करें -  केवल रट्टे मारकर अपने सब्जेक्ट्स या टॉपिक्स याद करने की आदत स्टूडेंट्स की लर्निंग क्षमता को काफी नुकसान पहुंचाती है।

मल्टी टास्किंग से बचें -  कोई इंसान कितना भी अलर्ट क्यों न हो, यदि वो एक समय पर बहुत सारे काम करता है, तो उससे ग़लतियां छूटेंगी ही, ऐसा होने पर तनाव बढ़ जाता है, जिसका असर सेहत पर भी पड़ने लगता है।

Red Section Separator

Download Best School Exam Books, Study Notes, Sample Papers & More..